New Year 2024 Astro Tips: साल भर परिवार को मिलेगी अच्छी सेहत और दौलत, न्यू ईयर पर कर लें ये 3 चमत्कारिक उपाय
Advertisement
trendingNow12011341

New Year 2024 Astro Tips: साल भर परिवार को मिलेगी अच्छी सेहत और दौलत, न्यू ईयर पर कर लें ये 3 चमत्कारिक उपाय

New Year 2024 Astro Tips: नए साल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अगर आप चाहते हैं कि नए साल में आपको वर्ष भर अच्छी सेहत और दौलत मिलती रहे तो 3 खास उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. 

New Year 2024 Astro Tips: साल भर परिवार को मिलेगी अच्छी सेहत और दौलत, न्यू ईयर पर कर लें ये 3 चमत्कारिक उपाय

How to Please Goddess Lakshmi in the New Year 2024: नया साल 2024 शुरू होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं. इस दिन को यादगार बनाने के लिए सभी लोग अपने- अपने हिसाब से प्लानिंग कर रहे हैं. सभी को उम्मीद है कि मौजूदा साल की तरह अगला साल भी खुशियों भरा होगा. अगर आप चाहते हैं कि नया साल आपके लिए शुभ हो और धन-समद्धि आपके घर के दरवाजे खटखटाए तो आप ज्योतिष शास्त्र से जुड़े तीन विशेष उपाय कर सकते हैं. कहते हैं कि इन उपायों को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है और  करने से धन- समृद्धि अपने आप दरवाजा खटखटाने लगती है. 

नए साल 2024 के उपाय (New Year 2024 Astro Tips)

हल्दी का उपाय 

इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर की शाम को आप चांदी (New Year 2024 Astro Tips) के एक सिक्के में हल्दी लगा दें. इसके बाद लाल रंग के एक कपड़े में हल्दी की गांठ और उस सिक्के को बांधकर तुलसी के पौधे के नीचे रखकर उसकी पूजा करें. फिर उस कपड़े को अपनी तिजौरी में लाकर रख दें. मान्यता है कि इस उपाय से आपकी किस्मत नए साल में चमकती रहेगी और घर में साल भर धन का प्रवाह बना रहेगा. 

तुलसी का पौधा लगाए

अगर आपके घर तुलसी का पौधा (New Year 2024 Astro Tips) नहीं है तो नव वर्ष 2024 के पहले दिन घर में तुलसी जरूर लगाएं. अगर यह पौधा पहले से लगा है तो 1 जनवरी को सुबह नहा-धोकर उसकी पूजा करें. साथ ही गायत्री मंत्र का पाठ करना भी न भूलें. कहते हैं कि इस उपाय से देवी-देवताओं की कृपा बरसती है और अटके हुए काम पूरे होने लगते हैं. 

सूर्य देव को दें अर्घ्य 

सूर्य देव (New Year 2024 Astro Tips) को ऊर्जा का स्रोत माना जाता है. उन्हीं की कृपा और प्रकाश से पूरा जगत संचालित हो रहा है. इसलिए साल के पहले दिन सुबह उठते ही उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें. साल के पहले दिन अर्घ्य देने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और वर्ष भर उनकी कृपा परिवार पर बरसती रहती है. ऐसा होने से क्लेश और बीमारी परिवार से दूर रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news