हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी के दिन मनाया जाएगा. बता दें कि इस दिन सूर्य देव प्रातः 02 बजकर 54 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
ज्योतिष शास्त्र में दान के महत्व के बारे में बताया गया है. मकर संक्रांति के दिन गर्म कपड़ों का दान शुभ फल प्रदान करेगा. सर्दियां चल रही हैं. ऐसे में मकर संक्रांति के दिन गर्म कपड़े, कंबल आदि का दान शुभ प्रदान करता है.
मान्यता है कि इस दिन तिल का दान करना शुभ माना गया है. कहते हैं कि इस दिन तिल का दान शनिदेव की कृपा दिला सकता है. इसके साथ ही, सूर्य के मजबूत होने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. इतना ही नहीं, व्यक्ति में मृत्यु का डर भी नहीं रहता.
मकर संक्रांति के दिन घी का दान भी किया जा सकता है. कहते हैं कि इस दिन घी का दान करने से व्यक्ति को हर बीमारी से मुक्ति मिलती है. साथ ही, कुंडली में सूर्य-गुरु की स्थिति मजबूत होती है.
मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस दिन गुड़ के साथ ही तिल, मुरमुरों से बने लड्डू का दान करना शुभ माना गया है. शिव पुराण में बताया गय है कि ऐसा दान करने वाला व्यक्ति जीवन में तरक्की और मान सम्मान पाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन उड़द-चावल से बनी खिचड़ी का दान करना शुभ फलदायक बताया गया है. इससे शुभता बनी रहती है. इस दिन खिचड़ी का दान करने से कुंडली में सूर्य-चंद्रमा और गुरु की स्थिति मजबूत होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़