Rahu Ketu Gochar 2025: इस साल राहु-केतु का बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है.ऐसे में आइए जनते हैं कि राहु-केतु की उल्टी चाल से किन 4 राशि वालों को फायदा होगा.
Trending Photos
Rahu Ketu Gochar 2025: ज्योतिष में राहु-केतु के परिवर्तन को विशेष महत्व दिया गया है. राहु-केतु 2025 में अपनी चाल बदलने वाला है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, राहु 18 मई को मीन से कुंभ राशि में गोचर करेगा. जबकि, केतु भी इसी दिन कन्या से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेगा. ऐसे में इस साल होने वाले राहु-केतु की चाल का चार राशियों पर बहुत शुभ प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं राहु-केतु की चाल की किन 4 राशियों पर शुभ और लाभकारी प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि
इस साल होने वाला राहु-केतु का गोचर मेष राशि वालों के लिए विशेष शुभ फलदायक माना जा रहा है. राहु-केतु के प्रभाव से अचानक धन लाभ हो सकता है. करियर में तरक्की के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे. परिवार में सामंजस्य बना रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी. किसी शारीरिक परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. कार्यस्थल पर कार्यों में मन लगेगा. कारोबार में आर्थिक उन्नति के प्रबल योग हैं. लंबित काम पूरा होगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है.
वृश्चिक राशि
राहु-केतु के गोचर का वृश्चिक राशि वालों पर भी शुभ प्रभाव पड़ेगा. संपत्ति या वाहन खरीदने का अवसर मिलेगा. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं, उन्हें प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. दैनिक आमदनी में इजफा होगा. परिवार में कोई बड़ा कार्य संपन्न होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी
मकर राशि
राहु-केतु का गोचर मकर राशि वालों को खूब आर्थिक लाभ कराएगा. राहु-केतु के गोचर की अवधि में लाभकारी यात्रा कर सकते हैं. शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा. कारोबार में आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. मुनाफा बढ़ सकता है. आमदनी दोगुनी हो सकती है. फिजूलखर्ची पर नियंत्रण बना रहेगा.
मीन राशि
राहु-केतु का गोचर मीन राशि के लिए भी खास है. इस दौरान तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे. घर-परिवार कोई शुभ या मांगलिक कार्य संपन्न होगा. लंबे समय से चली आ रही मानसिक परेशानी दूर होगी. नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. किसी बड़ी चिंता से मुक्ति मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)