Trending Photos
Rahu Budh Yuti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 7 मार्च को बुध मीन राशि में प्रवेश करने वाला है. मीन राशि में बुध के गोचर से राहु और बुध की युति बनेगी. बता दें कि ऐसा 2006 में हुआ था, जिसके बाद अब यह साल 2024 में 7 मार्च को होगा. बुध को शुभ ग्रहों में गिना जाता है, जो कि जॉब, बिजनेस, तेज बुद्धि, विकास और शिक्षा का कारक माना जाता है. वहीं राहु की बात करें तो यह राजनीति का कारक ग्रह है. आने वाले समय में मीन राशि में राहु और बुध की युति कई राशियों को फायदा पहुंचाने वाली है. आइए विस्तार में जानते हैं कि इस युति का कौन कौन सी राशि को शुभ परिणाम हासिल होगा!
वृषभ राशि
इस राशि के लोगों के लिए यह युति करियर को लेकर फायदेमंद साबित होगी. इतना ही नहीं इन्हें आर्थिक वृद्धि भी होगी. कहीं भी निवेश करने के लिए यह समय फायदेमंद साबित होगा. परिवार के सभी सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ेगा.
कर्क राशि
इस समय में सारे अधूरे काम पूरे होंगे. वहीं अगर स्टूडेंट विदेश में पढने का प्लान कर रहे हैं तो उनका यह सपना जरूर पूरा होगा. कई जगह से धन के नए रास्ते बनेंगे. इस समय जो भी यात्रा करेंगे वह फलदायी साबित होगी. पार्टनर द्वारा दिए गए सलाह को फॉलो करेंगे तो फायदा ही होगा.
सिंह राशि
नए-नए आइडिया आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद साबित होंगे. इस समय सभी पुराने कर्ज चूक जाएंगे. इस राशि के लोगों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास आएगा. यदि इस राशि के लोग अविवाहित हैं तो उन्हें जीवनसाथी मिलने वाला है.
वृश्चिक राशि
इस समय सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है. यह समय लव पार्टनर के लिए अच्छा रहेगा, इनकी नजदीकियां और बढ़ेगी.
मीन राशि
इस समय इनका कॉन्फिडेंट लेवल काफी अच्छा रहेगा. सोसायटी में मान सम्मान बढ़ेगा. करियर में वृद्धि होगी. शत्रुओं पर इस समय विजय हासिल करेंगे. वहीं बिजनेसमैन इस समय काफी मुनाफा कमाने वाले हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)