Signs Of Angry Ancestors: हिंदू धर्म की मानें तो पूर्वजों के नाराज होने से घर परिवार में अनेक प्रकार के कष्ट आ सकते हैं. बता दें कि यह कष्ट ऐसे नहीं आते हैं बल्कि इनके संकेत पहले से ही व्यक्ति को मिलने लगते हैं. दरअसल व्यक्ति के अच्छे और बुरे कार्यों का प्रभाव पूर्वजों पर सीधे तौर पर पड़ता है. जिससे कि उनकी आत्मा प्रसन्न रहती है या फिर वह नाराज भी हो सकते हैं. इनकी नाराजगी के संकेत व्यक्ति को पहले से ही मिलने लगते हैं, जिससे कि उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसका की कोई अंत नहीं हो सकता. ऐसे में आइए विस्तार में पूर्वजों के नाराजगी के इन संकेतों को जानें और इन्हें कैसे प्रसन्न किया जाए!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार के बीच कलह का बढ़ना


बता दें कि यदि परिवार के बीच में लगातार झगड़े हो रहे हैं तो उसी वक्त सचेत हो जाए. दरअसल यह पूर्वजों के नाराज होने का भी संकेत हो सकता है.


19 मई से इन राशि वालों के सिर पर हाथ रखेंगी मां लक्ष्मी, हमेशा के लिए दूर होगी पैसों की समस्या


आर्थिक परेशानी का आना


यदि घर परिवार के सदस्यों को अचानक से आर्थिक तंगी या फिर हाथ तंगी का सामना करना पड़े तो यह पूर्वजों की नाराजगी के संकेत को दर्शाता है.


स्वास्थ्य की समस्याएं


यदि घर परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें रिकवर होने में समय लग रहा है तो उसी वक्त सचेत हो जाए. दरअसल यह पूर्वजों की नाराजगी का भी संकेत हो सकता है.


Ganesh Puja: दूर्वा ही नहीं गणेश जी को ये पत्ते भी हैं प्रिय, अर्पित करते ही पुकार सुन लेंगे बप्पा!


खाने में बाल निकलने की समस्या


अगर लगातार घर के सदस्यों के खाने में बाल निकल रहा है तो यह भी पूर्वजों की नाराजगी का ही संकेत हो सकता है. ऐसे में सचेत होने की आवश्यकता है.


नकारात्मक ऊर्जा का एहसास होना


अगर घर के सदस्य बिना किसी के होते हुए भी उसके होने का एहसास करें तो यह पूर्वजों का कोई संकेत हो सकता है.


काम का अटकना


अगर कोई काम पूरे प्रयास के बाद भी बार बार अटक रहा हो तो यह पूर्वजों के नाराज होने का भी संकेत हो सकता है.


डर सताना


अगर घर के किसी भी सदस्य को बिना किसी वजह डर या भय लगे तो यह पूर्वजों के नाराजगी का भी संकेत हो सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)