Somwar Ke Upay: सोमवार के वे 3 आसान उपाय, जिन्हें करते ही भोलेनाथ के अधरों पर आ आ जाती है मनोहारी मुस्कान, जातक की भर देते झोली
Advertisement
trendingNow12508043

Somwar Ke Upay: सोमवार के वे 3 आसान उपाय, जिन्हें करते ही भोलेनाथ के अधरों पर आ आ जाती है मनोहारी मुस्कान, जातक की भर देते झोली

Somwar Ke Totke: सोमवार को भोलेनाथ की आराधना का दिवस कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन अगर आप 3 आसान उपाय कर लें तो भगवान शिव प्रसन्न होकर जातक की झोली खुशियों से भर देते हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं.  

 

Somwar Ke Upay: सोमवार के वे 3 आसान उपाय, जिन्हें करते ही भोलेनाथ के अधरों पर आ आ जाती है मनोहारी मुस्कान, जातक की भर देते झोली

Somvar Ke Upay aur Totke: सनातन धर्म में सप्ताह के सभी सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता की आराधना के लिए समर्पित माने जाते हैं. सोमवार की बात करें तो इसे भगवान शिव की पूजा का दिन कहा जाता है. मान्यता है कि सोमवार को मंदिर जाने और विधि विधान के साथ शिवलिंग पर जल चढ़ाने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होती है. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक सोमवार को अगर आप कुछ विशेष उपाय कर लें तो इससे आपके भाग्य के सितारे बुलंद होते भी देर नहीं लगती. आइए जानते हैं कि सोमवार से जुड़े वे विशेष उपाय क्या हैं. 

सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह के लिए

अगर आप जीवन में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश से परेशान हैं तो हर सोमवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध, गंगाजल, आक, धतूरा, सफेद चंदन और कच्चे चावल में काले तिल लगाकर अर्पित कर दें. इसके साथ ही मंदिर में बैठकर शिव रक्षा स्रोतम और महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर लें. ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही घर में खुशियों का माहौल भी बनने लगता है. 

नौकरी- कारोबार में हो जाएगी बढ़ोतरी

जो लोग नौकरी में आने वाली दिक्कतों से परेशान हैं या जिनका कारोबार आशानुकूल नहीं चल रहा है. ऐसे लोगों को तांबे के बर्तन में पंचामृत मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. अभिषेक के दौरान थोड़े से जल को बचाकर रख लें. फिर उस जल को किसी अन्य बर्तन में भरकर अपने कार्यस्थल पर छिड़क दें. ऐसा करते समय पूरी श्रद्धा के साथ 'ॐ नम: शिवाय:' मंत्र का जाप करना न भूलें. मान्यता है कि इस उपाय से करियर की गाड़ी तेज स्पीड से भागने लगती है.

कुंडली में चंद्रमा की स्थिति करें मजबूत 

जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर हो, उन्हें सोमवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य क्रिया और स्नान के पश्चात शिवलिंग की विधिवत पूजा करनी चाहिए. इसके बाद 21 बेलपत्रों पर सफेद चंदन लगाकर भोलेनाथ को अर्पित कर दें. साथ ही शिवाष्टक या शिव चालीसा का पाठ भी जरूर करें. कहते हैं कि इस उपाय से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति धीरे- धीरे मजबूत होनी शुरू हो जाती है और जातक के सारे अटके हुए काम अपने आप पूरे होने लग जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news