Surya Gochar 2024 : ग्रहों के राजा सूर्य एक साल बाद अपनी राशि सिंह में प्रवेश करने जा रहे हैं. 16 अगस्त को होने जा रही सूर्य की ये घर वापसी आधा दर्जन लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला देगी.
Trending Photos
Sun Transit in Leo 2024: ज्योतिष के अनुसार सूर्य हर महीने गोचर करते हैं. इस तरह सूर्य 1 साल में अपना राशि चक्र पूरा करते हैं. इस महीने सूर्य गोचर करके सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. सूर्य 16 अगस्त 2024 को गोचर करेंगे और 15 सितंबर तक सिंह राशि में रहेंगे. ये 30 दिन आधा दर्जन राशि वालों के लिए बहुत शानदार रहने वाले हैं. इन जातकों को सूर्य बंपर लाभ और करियर में बड़ी कामयाबी देंगे.
1. मेष राशि - सूर्य गोचर मेष राशि वालों को बहुत लाभ देगा. आप धन संचय करने में सफल रहेंगे. विशेष तौर पर व्यापारी जातक लाभ में रहेंगे. उन्हें खूब मुनाफा होगा. आत्मविश्वास और पराक्रम बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें : साल का दूसरा सूर्य ग्रहण खोलेगा 4 राशि वालों की किस्मत के ताले, अचानक होगा बड़ा फायदा
2. वृषभ राशि- सूर्य का राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों को करियर के मोर्चे पर बड़ा लाभ होगा. नौकरी में अच्छी प्रगति होगी. सुनहरे अवसर मिलेंगे. ऊंचा पद और प्रतिष्ठा मिलेगी. इनकम बढ़ेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
3. तुला राशि - तुला राशि वाले इस एक महीने में अधिक धन कमाने में सफल होंगे. नौकरी-करियर में तरक्की मिलेगी. आप तेजी से उन्नति करेंगे. अच्छे अवसर मिलेंगे. करीबियों से अच्छे संबंध स्थापित होंगे.
यह भी पढ़ें: 16 अगस्त से राहु करेंगे वृष समेत 4 राशि वालों को मालामाल, खत्म होगी जीवन की हर समस्या
4. वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि वाले इस एक महीने में जॉब-बिजनेस में ग्रोथ पाएंगे. आपकी इनकम भी बढ़ेगी और आप बचत करने में सफल रहेंगे. कर्ज से राहत मिलेगी. खर्च कम रहेगा. घर में अच्छा समय बिताएंगे.
5. कुंभ राशि - सूर्य के राशि बदलते ही कुंभ राशि वालों को अकस्मात कई लाभ होंगे. कहीं से पैसा मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन-इन्क्रीमेंट मिलने की प्रबल संभावना बन रही है. नई जॉब मिल सकती है.
6. मीन राशि- सूर्य का अपनी राशि में प्रवेश मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा. निवेश करने के लिए समय अच्छा है. वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं. आप इस समय का पूरा आनंद लेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)