Surya Shani Drishti : सूर्य गोचर करके स्वराशि सिंह में आ गए हैं, उधर शनि पहले से ही स्वराशि कुंभ में हैं. इस तरह शत्रु ग्रह सूर्य - शनि का आमने सामने आना 5 राशि वालों के लिए भयंकर कष्टकारी साबित हो सकता है.
Trending Photos
Samsaptak Yog: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा और शनि को ग्रहों का न्यायाधीश माना गया है. साथ ही धार्मिक कथाओं के अनुसार शनि, सूर्य देव के पुत्र हैं साथ ही शनि और सूर्य के बीच शत्रुता का भाव है. पिता-पुत्र का संबंध होने के बाद भी सूर्य और शनि एक-दूसरे के शत्रु ग्रह हैं. इसलिए सूर्य शनि की युति होना या सूर्य शनि का आमने-सामने आना बहुत बड़ा बदलाव लाता है. आज 16 अगस्त 2024 को सूर्य गोचर करके अपनी ही राशि सिंह में आ गए हैं और शनि स्वराशि कुंभ में पहले से मौजूद हैं. सूर्य 15 सितंबर 2024 तक सिंह राशि में रहेंगे. साल भर बाद सूर्य के सिंह राशि में आने से वे शनि के साथ मिलकर समसप्तक योग बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पुत्रदा एकादशी पर सिंह संक्रांति; किन 5 राशि वालों के करियर में चार चांद लगाएंगे सूर्य देव, देंगे बंपर सक्सेस
बेहद अशुभ होता है सूर्य-शनि का समसप्तक योग
ज्योतिष में शनि और सूर्य के द्वारा बनने वाला समसप्तक योग बेहद अशुभ माना गया है. इससे सूर्य शनि एक-दूसरे से 180 डिग्री पर आ गए हैं. सूर्य और शनि का एक-दूसरे पर सातवीं दृष्टि डालना मेष, सिंह समेत 5 राशियों के लिए बहुत अशुभ साबित हो सकता है. जानिए शनि सूर्य किन राशियों की टेंशन बढ़ाने वाले हैं.
1. मेष राशि- सूर्य-शनि का समसप्तक योग मेष राशि वालों को करियर में समस्या दे सकता है. कुछ लोगों को नौकरी में संकट पैदा हो सकता है. आर्थिक मामलों में रिस्क ना लें.
2. सिंह राशि- सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और वे इसी राशि में गोचर कर गए हैं. इससे शनि-सूर्य की क्रूर दृष्टि इन जातकों के रिश्तों पर बुरा असर डालेगी. ऑफिस में विवाद और राजनीति में पड़ना भारी पड़ सकता है. करियर में समस्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें: महिला नागा साधु बनना बेहद मुश्किल, जीते जी करने पड़ते हैं ऐसे भयानक काम!
3. कन्या राशि- सिंह सूर्य की दृष्ठि कन्या राशि वालों के जीवन में अशांति लाएगी. कई मामलों में उलझे रहेंगे इसलिए कोई भी अहम फैसला सोच-समझकर लें.
4. वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों के लिए वैसे तो सूर्य गोचर अच्छा है लेकिन शनि-सूर्य का समसप्तक योग बनाना कष्ट देगा. तनाव बढ़ेगा. व्यापारी जातकों को नुकसान होगा.
5. मकर राशि- मकर राशि वालों को सूर्य-शनि की दृष्टि अशुभ फल दे सकती है. धन हानि हो सकती है. लाइफ पार्टनर से समस्या हो सकती है. पारिवारिक समस्याएं हो सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)