Surya Shukra Yuti: वृष राशि में सूर्य के गोचर करने के बाद 19 मई को सुख-सुविधाओं के दाता शुक्र भी वृष राशि में एंट्री करेंगे. सूर्य और शुक्र के मिलन से इस राशि में शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण होगा. ये राजयोग 3 राशियों को अपार सफलता और आर्थिक लाभ दिलाएगा.
Trending Photos
Shukraditya Rajyog in Vrish: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक ग्रह निश्चित काल के बाद अपनी राशि और चाल परिवर्तन करते हैं. राशि बदलने के बाद ये ग्रह राजयोग का निर्माण करते हैं. इसी के चलते मई के महीने में कई बड़े ग्रह राशिपरिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार 14 मई को ग्रहों के राजा सूर्य वृष राशि में प्रवेश करने वाले हैं.
वृष राशि में बनेगी शुक्रादित्य राजयोग
वृष राशि में सूर्य के गोचर करने के बाद 19 मई को सुख-सुविधाओं के दाता शुक्र भी वृष राशि में एंट्री करेंगे. सूर्य और शुक्र के मिलन से इस राशि में शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण होगा. ये राजयोग 3 राशियों को अपार सफलता और आर्थिक लाभ दिलाएगा. आइए जानते हैं इन 3 राशियों के बारे में.
1. मेष राशि
वृष राशि में बन रहा शुक्रादित्य राजयोग मेष राशि के जातकों को शुभ समाचार सुनने को मिल सकती है. बिजनैस कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा और नई डील्स आपको मिल सकती है जिससे मुनाफा भी होगा. आय के नए सोर्स बनेंगे और आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी. इसके अलावा अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो वो आपको वापस मिल सकता है. अगर कोई बीमारी लंबे समय से परेशान कर रही तो उसका निवारण हो सकता है.
2. वृष राशि
वृष राशि में शुक्र गोचर से इस राशि के जातकों की सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. दांपत्य जीवन में आ रही मुश्किलें दूर होंगी जिससे पति-पत्नी के बीच से मधुरता आएगी. परिवार में सुख-शांति का वास होगा. किसी कार्य की शुरुआत करेंगे तो माता-पिता का आशीर्वाद लें, सफलता हासिल होगी. जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उन लोगों को शादी का रिश्ता आ सकता है. आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी और धनलाभ के नए स्त्रोत बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये काम, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज, घेर लेंगी आर्थिक परेशानी
3. कर्क राशि
सूर्य और शुक्र का मिलन कर्क राशि के जातकों के करियर में ग्रोथ आएगी. कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी. आपके काम की प्रशंसा की जा सकती है. नौकरीपेशा लोगों के बॉस खुश हो सकते हैं और सीनियर्स का भी भरपूर सहयोग मिलेगा. प्रमोशन के साथ-साथ आपकी सैलरी बढ़ाई जा सकती है. बिजनैस कर रहे लोगों को लाभ होगा. निवेश के लिए समय अच्छा रहेगा, भविष्य में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)