जानें किस राशि के लोग होते हैं गुस्सैल, छोटी-छोटी बात पर करते हैं झगड़ा
Advertisement
trendingNow12019978

जानें किस राशि के लोग होते हैं गुस्सैल, छोटी-छोटी बात पर करते हैं झगड़ा

Angry Zodiac Sign: जब हम व्यक्तित्व की बात करते हैं तो सबसे पहले उस व्यक्ति के स्वभाव पर ध्यान जाता है. आइए जानते हैं, इन राशि वालों को कितना और कैसा गुस्सा आता है.

जानें किस राशि के लोग होते हैं गुस्सैल, छोटी-छोटी बात पर करते हैं झगड़ा

Angry Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में राशियों अपना महत्व होता है. यह राशियां जहां एक ओर भविष्य पर प्रकाश डालती हैं, तो वहीं उस व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में भी बताती हैं. जब हम व्यक्तित्व की बात करते हैं तो सबसे पहले उस व्यक्ति के स्वभाव पर ध्यान जाता है. आइए जानते हैं, इन राशि वालों को कितना और कैसा गुस्सा आता है.

 

मेष राशि

 

मेष राशि के लोगों की बात करें तो इनका गुस्सा इस राशि के प्रतीक मेढ़ा की तरह होता है. ये कह सकते हैं की गुस्सा इनकी नाक पर चढ़ा रहता है. इस राशि के स्वामी मंगल हैं इसलिए यह अग्नि के सामान तेज होते हैं. मगर मन की न हुई तो आपे से बाहर निकल जाते हैं, लेकिन स्थितियों को समझने के बाद इनका क्रोध कम हो जाता है. मेष वालों का गुस्सा जल्दबाजी के चलते कभी-कभी नुकसान कराने वाला हो जाता है.

 

तुला राशि

 

तुला राशि का प्रतीक चिह्न तराजू है. इनका गुस्सा भी तराजू के स्वभाव का होता है. इन्हें गुस्सा तो आता है किंतु उसे ये समायोजित भी कर लेते हैं. स्वभाव की दृष्टि से यह गुस्सैल हैं भी और नहीं भी. जिस तरह तराजू में किसी चीज को तौलने पर पलड़े ऊपर नीचे होते हैं उसी तरह से इनका गुस्सा भी कम ज्यादा होता रहता है. गुस्से के मामले में ये कभी नरम तो कभी गरम हो जाते हैं.

 

धनु राशि

 

धनु राशि के लोग गुस्सा तो करते हैं लेकिन बहुत ही सोच समझ कर. धनु राशि के जातक बेवजह किसी बात के गुस्सा नहीं करते हैं, जायज कारण होने पर ही इन्हें गुस्सा आता है. जब गुस्सा आता है तो यह सीधे तीर की तरह हमला करते हैं. इनका गुस्सा नपा तुला और पैना होता है, जिससे बच पाना हर किसी की बात नहीं होती है.

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

Trending news