Dainik Rashifal 19 January 2024: मकर राशि के जिन जातकों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उन्हें अपने खानपान पर अधिक ध्यान देना होगा. जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
Trending Photos
Horoscope Today 19 January 2024 in Hindi: दैनिक राशिफल के अनुसार शुक्रवार को कन्या राशि के जातकों का बड़ा सपना पूरा होने की उम्मीद नजर आ सकती है. वहीं मीन राशि की ऐसी महिलाएं जो व्यापार से जुड़ी हुई हैं, उन्हें लाभ हो सकता है.
मेष - मेष राशि के लोग अपने कार्यों की स्वयं ही समीक्षा करते रहें और प्रयास करें कि जब बॉस कार्य की समीक्षा करें तो कार्य त्रुटिरहित हो. यदि नया व्यापार शुरू करने के इच्छुक है तो योजना बनाना शुरू कर दे, बड़े बुजुर्गों से मार्गदर्शन लेना भी लाभदायक रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को अध्यापक से सकारात्मक प्रोत्साहन मिलेगा, शिक्षकों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करें. घर में भोजन को लेकर ध्यान देना होगा, सभी लोगों को पौष्टिक आहार ही लेना चाहिए क्योंकि ऐसा न करने से स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है. मौसम के बदलाव से स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, ठंडी चीजों के सेवन से बचें.
वृष - इस राशि के सॉफ्टवेयर इंजीनियर डाटा सुरक्षा से जुड़ी सावधानी बरते अन्यथा डाटा लॉस होने में समय नहीं लगेगा. व्यापारी वर्ग को कुछ निर्णय अपने विवेक के दम पर लेने है, कोई भी बड़ा निवेश दूसरों के कहने से न लगाएं. विद्यार्थियों को अपने मित्रों के साथ टेलिफोनिक कॉन्फ्रेंस पर गपशप की जगह पढ़ाई के विषय में चर्चा करनी चाहिए. घर में सबसे प्रिय के साथ मन की बात साझा करें, उनका आपके प्रति प्रेम और स्नेह सभी तकलीफों को भुलाने में मदद करेगा. स्वास्थ्य को लेकर सीने में इन्फेक्शन और खांसी जुकाम के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.
मिथुन - मिथुन राशि के नौकरी से जुड़े लोग चल रही विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए धैर्य एवं शांति बनाए रखें. जो लोग थोक का काम करते हैं, उन्हें आज बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. ऐसे युवा जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं, उन्हें अब से अपने काम पर ध्यान देना है. समय के मोल को समझे और इसे जरूरी कार्यों पर खर्च करें. दांपत्य जीवन को सुखद बनाने के लिए भी आपको प्रयास करना चाहिए, जीवनसाथी प्रसन्न रहें इस बात पर अधिक गौर करें. सेहत में आज दुर्घटना की दशा है, हो सकता है कि गिरने से चोट लग जाए. सीढ़ियों से उतरते और चढ़ते समय सचेत रहें.
कर्क - इस राशि के लोगों को हृदय में किसी के प्रति बेवजह की कुंठा या ईर्ष्या नहीं रखनी है, साथ ही ऐसा कोई काम न करें जिससे सामने वाला आपसे ईर्ष्या करने लगें. यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं, तो पार्टनर का पूर्ण सहयोग मिलने से कठिन कार्य सरल होते दिख रहे हैं. युवा वर्ग को ज्ञान के आस-पास रहना होगा, क्योंकि ज्ञान के माध्यम से लाभ मिलने की संभावना है. पारिवारिक गतिविधियों में आप व्यस्त दिखाई देंगे, संभावना यह भी है कि आप कई प्लानिंग को स्थगित भी कर सकते हैं. जो लोग कोल्ड कफ की चपेट में जल्दी आ जाते हैं, उन लोगों को आज अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है.
सिंह - सिंह राशि के लोग वरिष्ठ लोगों से बहस करने से बचें, क्योंकि कुछ स्थिति में मौन रहना ही उचित रहता है. कारोबार का विस्तार किस तरह से किया जाए इस पर विचार करते हुए, व्यापार के विज्ञापन के लिए प्लानिंग करनी चाहिए. विद्यार्थियों को गणित-विज्ञान जैसे कठिन विषयों पर ध्यान लगाने की जरूरत है, जरूरत पर शिक्षक का मार्गदर्शन अवश्य लें. संतान की प्रगति परिवार की खुशियों को बढ़ाने का कार्य करेगी आगे भी उसे करियर के लिए गाइड करना है3. सेहत में यदि आप बहुत जल्दी-जल्दी भोजन करते हैं तो इस आदत में सुधार लाना होगा क्योंकि पाचन तंत्र के लिए यह तरीका सही नहीं है.
कन्या - कन्या राशि के जो लोग किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे हैं, आज उसके पूरे होने की कुछ उम्मीद नज़र आ रही है. व्यापार में वर्तमान समय में जो भी अर्थ हानि हुई है उसको लेकर तनिक भी विचलित न हो क्योंकि समय ठीक होते ही स्थिति सामान्य हो जाएगी. जिन युवक युवतियों का नया रिश्ता जुड़ने जा रहा है, वह लोग आपस में एक- दूसरे के गुण-अवगुणों को परख लें. नकारात्मक ग्रहों की स्थिति आपको गलत बेमतलब के कार्यों के लिए प्रेरित कर सकती है, जिसके चलते आप अपनी नाकामयाबी का दोषी परिवार को ठहरा सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर कैल्शियम की मात्रा वाले खानपान पर ध्यान दें. हड्डी रोग या जोड़ों के दर्द की तकलीफ हो सकती है.
तुला - तुला राशि के नौकरी कर रहे लोगों को विदेशी कंपनी से बेहतर पैकेज का ऑफर आ सकता है, बस यह समझ लीजिए कि आपकी उन्नति का समय आ गया है. प्लास्टिक का कारोबार करने वालों की कमाई बढ़ेगी, आज से चिंताएं भी कुछ कम होगी. युवा वर्ग कार्यों में गलती के चलते मान- प्रतिष्ठा को हानि पहुंचा सकते हैं, इसलिए इस पर ध्यान दें. पारिवारिक सदस्यों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए घर में कुछ महत्वपूर्ण फेरबदल करने पड़ सकते हैं. सेहत को लेकर थोड़ी सतर्कता बरतें, यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं लग रहा है तो काम की जगह आराम करना चाहिए.
वृश्चिक - इस राशि के लोगों के कर्मक्षेत्र में अनुशासन को भंग करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सकती है, अपने कार्यों के प्रति सतर्क रहें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए धन आगमन होगा, जिसके चलते लंबे समय से चढ़े कर्ज को उतारने में सहायता मिलेगी. जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा लेने के लिए कहीं बाहर जाने की सोच रहे थे, उनको तैयारी पर फोकस करना होगा. पारिवारिक कलह से आपको बहुत अलर्ट रहना होगा. किसी भी बात को तूल नहीं देना है. सेहत में कान से जुड़ी समस्या उभर सकती है, छोटे बच्चों का तो खासतौर पर ध्यान रखें.
धनु - धनु राशि के जो लोग नौकरी में बदलाव चाहते हैं, उन्हें गुरु कृपा से इस विषम परिस्थिति में भी अच्छी नौकरी का ऑफर प्राप्त हो सकता है. व्यापार में आ रही बाधाएं अब दूर होती नजर आ रही है, यदि कोई नया प्रस्ताव आता है तो उसे गंभीरता से लें. कपल्स कहीं बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं, जो उनके रिश्ते में प्रेम और रोमांस बढ़ाने का काम करेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और यदि संतान कामना कर रहे थे, तो यह इच्छा भी पूरी हो सकती है. सेहत में हाथों की केयर करनी है, वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरतें क्योंकि हाथों में चोट लगने की आशंका है.
मकर - मकर राशि के लोगों के लिए करियर के लिहाज से दिन व्यस्त पूर्ण रहेगा, कार्यों में आपकी लगन देखकर बॉस की ओर से सराहना भी मिलेगी. व्यापारियों को यह ध्यान रखना होगा कि पुराने ग्राहक आपकी बातों से रुष्ट न हो, ग्राहक की संतुष्टि और उसकी प्रसन्नता को सर्वोपरि रखना होगा. विद्यार्थी वर्ग को समय पर होमवर्क करने की सलाह दी जाती है, कार्यों में ज्यादा लेट लतीफी के चलते कक्षा में आपकी छवि खराब हो सकती है. घर में सबसे बर्ताव अच्छा रखें, आपकी कड़वी बात परिजनों को बुरी लग सकती है. सेहत की बात करें तो जिन्हें हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है उन्हें अपने खानपान पर अधिक ध्यान देना होगा.
कुंभ - कुंभ राशि के लोगों को कर्मक्षेत्र में अपनी किसी पुरानी गलती से आज कुछ सीखने को मिलेगा, जो कि आपकी सफलता में सहायक साबित होगा. व्यापारियों को अपने बड़े क्लाइंट या सप्लायरों की समस्याओं को तुरंत दूर करना होगा. जिन विद्यार्थियों ने रिवीजन का कार्य शुरू कर दिया है, उन्हें न केवल बोलकर बल्कि लिखकर रिवीजन का कार्य करना चाहिए. घर में धार्मिक योजनाएं बनेगी, धर्म कर्म के काम पुण्य बढ़ाने का काम तो करते ही है इसके साथ ही आपको गरीब की सेवा भी करनी है, सेवा करना भी धर्म ही है. सेहत में शुगर के मरीजों को अपना विशेष ध्यान रखना होगा यदि वह इंसुलिन का प्रयोग करते हैं तो इसे नियमित रूप से लेते रहें.
मीन - मीन राशि के सीनियर पद पर कार्यरत लोगों की सहकर्मियों के साथ कार्य की रूपरेखा पर चर्चा होने की संभावना है. ऐसी महिलाएं जो व्यापार से जुड़ी है, आज उन पर कार्यभार बढ़ सकता है. युवा वर्ग अधिक लैपटॉप टीवी और मोबाइल के प्रयोग से बचे क्योंकि नेत्र दृष्टि कमजोर होने की आशंका है. घर में पानी की लाइन व टैब से संबंधित कोई समस्या चल रही है तो प्लम्बर को बुला कर उसे ठीक करा लें. लगातार पानी का क्षरण ठीक नहीं है. मौसम के बदलाव के चलते फीवर आने की आशंका है, बेवजह घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए.