Vivah Muhurat 2024: शुरू होने वाला है शादी का सीजन, जान लें अप्रैल से दिसंबर तक के शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow12185608

Vivah Muhurat 2024: शुरू होने वाला है शादी का सीजन, जान लें अप्रैल से दिसंबर तक के शुभ मुहूर्त

Shadi Muhurat in 2024: अप्रैल से दिसंबर तक सिर्फ आठ, विभिन्न प्रकार के दान आदि कर्म करने के साथ भी नौ मुहूर्त हैं. इस तरह नौ माह में अधिकतम कुल 14 मुहूर्त ही विवाह के लिए निकल रहे हैं. 

Vivah Muhurat 2024: शुरू होने वाला है शादी का सीजन, जान लें अप्रैल से दिसंबर तक के शुभ मुहूर्त

Vivah Muhurat 2024: यदि संतान विवाह योग्य है, तो अभिभावकों का चिंतित होना भी स्वाभाविक है. इसमें भी यदि विवाह तय हो जाए तो फिर शुरू होती है शुभ मुहूर्त की तलाश. इस बार अब से लेकर दिसंबर तक यानी नौ महीनों में बहुत कम विवाह मुहूर्त निकल रहे हैं इसलिए जिन लोगों का भी विवाह तय हो गया है, उनके लिए इस वर्ष वैवाहिक सूत्र में बंधने के लिए बहुत कम समय ही रहेगा.

 

नोट कर लें तारीखें

अभी से तारीखें नोट कर गेस्ट हाउस, रिसोर्ट आदि बुक करा लें ताकि मनमाफिक समारोह कर सकें. अभी तो खरमास चल रहा है जिसमें कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जा सकता है. 14 अप्रैल की रात्रि में खरमास समाप्त होने के बाद ही मांगलिक कार्य होंगे. अप्रैल से दिसंबर तक सिर्फ आठ, विभिन्न प्रकार के दान आदि कर्म करने के साथ भी नौ मुहूर्त हैं. इस तरह नौ माह में अधिकतम कुल 14 मुहूर्त ही विवाह के लिए निकल रहे हैं. 

विभिन्न पंचांगों के अनुसार अब से दिसंबर तक के विवाह मुहूर्त इस प्रकार हैं

- चैत्र शुक्ल दशमी गुरुवार 18 अप्रैल

- चैत्र शुक्ल त्रयोदशी रविवार 21 अप्रैल

चैत्र शुक्ल चतुर्दशी सोमवार 22 अप्रैल

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार 23 अप्रैल

वैशाख कृष्ण प्रतिपदा बुधवार 24 अप्रैल 

आषाढ़ शुक्ल तृतीया मंगलवार 09 जुलाई

आषाढ़ शुक्ल पंचमी गुरुवार 11 जुलाई

आषाढ़ शुक्ल नवमी सोमवार 15 जुलाई

मार्गशीर्ष कृष्ण तृतीया सोमवार 18 नवंबर 

मार्गशीर्ष कृष्ण सप्तमी शुक्रवार 22 नवंबर

मार्गशीर्ष शुक्ल प्रतिपदा सोमवार 02 दिसंबर

मार्गशीर्ष शुक्ल द्वितीया मंगलवार 3 दिसंबर

मार्गशीर्ष शुक्ल तृतीया बुधवार 4 दिसंबर 

मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी शनिवार 14 दिसंबर

 

यह भी पढ़ें: हफ्ते के इन दिनों में बाल कटवना होता है शुभ, नहीं होती धन की कमी, घर में रुकता है पैसा

 

उपरोक्त मुहूर्त के अलावा भी कुछ ऐसे मुहूर्त है, जिनकी  आवश्यकता पड़ने पर किसी अच्छे ज्योतिष से  विचार विमर्श करके मुहूर्त का प्रयोग किया जा सकता है. इसके अनुसार अप्रैल में 19 , जुलाई में 10, 12, 13, 14, 16, नवंबर में 16, 17, 24, 25, 26, 28, दिसंबर में 05, 09, 10 और 11 तारीख है.

Trending news