Trending Photos
Wednesday Remedies: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन के साथ की जाती है. ताकि वे कार्य निर्विघ्न पूरे किए जा सके. अगर आपको किसी शुभ कार्यों में बार-बार रुकावट का सामना करना पड़ रहा है, तो बुधवार के दिन गजानन की आराधना अवश्य करें. इसके साथ ही, बुधवार के दिन 5 महामंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से व्यक्ति के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और जातक के सभी कार्य सिद्ध होते हैं.
बता दें भगवान गणेश को बुधवार का दिन बेहद प्रिय है. इस दिन गणेश जी की पूजा और ज्योतिष उपाय साधक के जीवन में आ रहे कष्ट और संकट को दूर कर सकते हैं. साथ ही, सभी कार्यों में जल्द सफलता पाते हैं. बुधवार के दिन किसी भी समय इन मंत्रों का जाप आपके जीवन को खुशहाल और सुखी बना सकता है.
बिगड़े काम सुधारता है ये मंत्र
त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।
गणेश गायत्री मंत्र
ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्।
दूर होंगी सभी समस्याएं
गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः।
द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥
विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः।
द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्॥
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत् क्वचित्
ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति
गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक:।।
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम्।।
गजानंद एकाक्षर मंत्र
ऊँ गं गणपतये नमः।
ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:।
निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।।
गणेश कुबेर मंत्र
ऊं नमो गणपत्ये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)