Navratri 2023: नवरात्रि में ये 'महाउपाय' बनाएगा मालामाल, हरे कपड़े में इस चीज को रखकर दान करने से होगा चमत्कार!
Navratri Daan 2023: नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा-उपासना का विशेष फल मिला है. इन 9 दिनों में किए गए कुछ खास काम मां भगवती की कृपा दिलाने में मदद करते हैं. जानें नवरात्रि में किन चीजों का दान करना शुभ माना गया है.
Trending Photos
)
Navratri Donate Rules: नवरात्रि के दिन मां भगवती की आराधना के लिए बेहद खास हैं. इन दिनों में मां अम्बे के 9 स्वरूपों की पूजा का विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस माह में पूजा-पाठ और उपासना के साथ-साथ दान आदि का भी महत्व है. ये 9 दिन कुछ खास चीजों का दान व्यक्ति को मालामाल बना सकता है. इससे घर में सुख- समृद्धि का वास होता है और मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं. जानें इस माह में किन चीजों का दान लाभदायी है.