clock Vastu Tips: घर पर लगी घड़ी कहीं समय खराब न कर दे, वास्तु अनुसार दीवार पर टांगे, आएगी समृद्धि
Advertisement
trendingNow12624002

clock Vastu Tips: घर पर लगी घड़ी कहीं समय खराब न कर दे, वास्तु अनुसार दीवार पर टांगे, आएगी समृद्धि

Clock Vastu Tips In Hindi: वास्तु के अनुसार घर में साज सजावट करना शुभ होता है लेकिन अगर कुछ गड़बड़ हुई यानी वास्तु अनुसार घर में सजावट नहीं की गई तो इसके अशुभ और नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं. आइए जानें घड़ी संबंधी वास्तु नियम आखिर क्या कहते हैं.

Clock Vastu Tips In Hindi

Vastu Tips For Wall clock: अक्सर ऐसा होता है कि हम घर को सजाते संवारते तो हैं लेकिन वास्तु का ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसे में अगर घर की सजावट वास्तु अनुसार न करें तो इसके बुरे परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं. घर को वास्तु दोष से बचाना है तो जरूरी है कि घड़ी के वास्तु नियमों को जानें. आइए जानें घड़ी को घर के किस ओर की दीवार पर लगाएं की घर का समय अच्छा हो. आइए घड़ी संबंधी वास्तु नियमों के बारे में जानें. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए घर में दीवार घड़ी को किस दिशा में लगाना अति शुभ होता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें. 
उत्तर दिशा

उत्तर दिशा कुबेर देवता की दिशा मानी जाती है और कुबेर देवता धन के स्वामी हैं. ऐसे में यह अपने आप ही स्पष्ट हो जाता है कि उत्तर दिशा में घड़ी लगाना घर के लिए अति शुभ हो सकता है. इस दिशा में घड़ी को स्थान देना घर की स्थिति को सुधार सकता ङै. धन आगमन और आय के मार्ग खूल सकते हैं, आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. 

पूर्व दिशा
सूर्य देव की दिशा पूर्व दिशा को माना गया है, इस तरह इस दिशा को सकारात्मक ऊर्जा और प्रगति का प्रतीक माना गया है. इस दिशा में घड़ी लगाने से सभी कार्यों में सफल होने लगते हैं और समय अच्छा होता है. 

पश्चिम दिशा 
पश्चिम दिशा में घड़ी को लगाया जा सकता है जोकि वरुण देवता की दिशा मानी जाती है. वरुण देव जल और संतान प्राप्ति के कारक माने गए हैं. इस दिशा में घड़ी लगाने वाले के घर में सुख-शांति होती है और अच्छी संतान की प्राप्ति के योग बनते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार किन दिशाओं में घड़ी को बिल्कुल भी स्थान नहीं देना चाहिए. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
दक्षिण दिशा

यम देव की दिशा दक्षिण दिशा को कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि दक्षिण दिशा में घड़ी को स्थान देना घर पर बुरे प्रभाव डाल सकता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रसार हो सकता है और घर के लोगों को आर्थिक परेशानियां घेर सकती हैं. 

ईशान कोण
वास्तु अनुसार ईशान कोण देवताओं का स्थान माना गया है ऐसे में घर के इस ओर की दीवार पर घड़ी लगाई गई तो इसके बहुत बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं और देव-दोष से घर की स्थिति भी बिगड़ सकती है. 

दीवार घड़ी की देखभाल
घड़ी को दीवार पर लगाए तो इसका विशेष ध्यान भी रखें. अगर घड़ी बंद हो जाए तो इसकी तुरंत बेटरी बदले और चलाए नहीं तो इसके नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं. घड़ी को हमेशा साफ रखे और टूटे शीशे वाली घड़ी को तुरंत बदलें. घड़ी की स्थिति जितनी अच्छी होगी आपका और आपके घर की स्थिति भी उतनी ही अच्छी होगी. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: रद्दी अखबार खा जाएंगे घर का सारा धन, वास्तु खराब होने से पहले तुरंत घर से बाहर फेंक दें ये 4 चीजें

और पढ़ें- Vastu Tips: पीतल का कछुआ पैसों से भर देगा तिजोरी, घर के इस दिशा में दें स्थान, बरसेगा अथाह धन

Trending news