Trending Photos
नई दिल्ली: आज 26 अप्रैल 2021 को दिन सोमवार है जिसे भोले शंकर भगवान शिव (Lord Shiv) का दिन माना जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र बता रहे हैं कि आज शिवजी की उपासना से जीवन के सभी दुख दूर होंगे. इसके लिए आपको केवल 108 बार महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra) का जाप करना होगा. सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है आज का दिन, जानें.
मेष- शारीरिक स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है, खासकर चेस्ट और उसके आस पास के हिस्से पर. आपका व्यवसाय ठीक चल रहा है, प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है. सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
वृषभ- धन का आगमन होता रहेगा, जीवन अच्छा गुजरेगा, प्रेम की स्थिति मध्यम है. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं. रोजगार में नए अवसर दिखाई दे रहे हैं. शनिदेव की आराधना करें.
ये भी पढ़ें- बीमारियां नहीं छोड़ रहीं पीछा तो घर के वास्तु पर डालें एक नजर, इन टिप्स से होगा समस्या का हल
मिथुन- आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है, जीवन में नई तरंगें दिखाई पड़ रही हैं. सेहत की स्थिति मध्यम है, प्रेम पहले से सुधार की ओर है. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं. पीली वस्तु का दान करते रहें.
कर्क- आज आपका मन थोड़ा चिंतित रहेगा, खर्च से परेशान रहेंगे, स्वास्थ्य में भी ऊर्जा का स्तर कम ही रहेगा. प्रेम व्यापार सही चलता रहेगा, आप सही मार्ग पर चल रहे हैं. भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
सिंह- आर्थिक मामले सुलझेंगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नए स्रोत बनेंगे. स्वास्थ्य की स्थिति ठीक है, प्रेम की स्थिति मध्यम है. सूर्य देव को जल अर्पित करते रहें.
कन्या- आज आपको शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. नौकरी में नए अवसर मिलेंगे. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं. शनिदेव की आराधना करते रहें.
ये भी पढ़ें- उड़द दाल के इन उपायों से जाग जाएगी आपकी किस्मत, शनिदोष भी होगा दूर
तुला- भाग्य आपके साथ है और आज कुछ अच्छा होने का संकेत मिल रहा है. थोड़े अच्छे समय में प्रवेश कर गए हैं. स्वास्थ्य करीब-करीब ठीक है. प्रेम, व्यापार भी सही चल रहा है. हरी वस्तु अपने पास रखें.
वृश्चिक- आज चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. थोड़ा मध्यम समय चल रहा है. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यापारिक दृष्टिकोण से भी समय मध्यम गति से चल रहा है. हरी वस्तु का दान करें.
धनु- नए संबंध और नए प्रेम का आगमन हो सकता है. शादी-ब्याह तय हो सकता है. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है. जीवनसाथी और नजदीक आएंगे. स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम है. व्यापार सही चल रहा है. किसी मवेशी को कुछ भी हरा चारा खिलाएं अच्छा होगा.
ये भी पढ़ें- इस दिन से शनि चलेंगे उल्टी चाल, इसका आपके जीवन पर होगा कैसा असर जानें
मकर- शत्रुओं को बड़ी होशियारी से आप दबा देंगे, केवल स्वास्थ्य पर ध्यान दें. चिड़चिड़ेपन पर नियंत्रण करें. व्यापार और प्रेम की स्थिति बेहतर है. गणेश जी की आराधना करें.
कुंभ- सही समय पर सही निर्णय लेंगे. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. फाइनैंशियल कंसल्टेंट के लिए भी अच्छा समय है. स्वास्थ्य मध्यम से बेहतर की ओर है. सरकारी तंत्र से थोड़ा बचकर रहें. प्रेम, व्यापार आपका सही चल रहा है. गणेश जी की वंदना करें.
मीन- आज वाहन की खरीदारी हो सकती है, भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम अच्छा, व्यापार करीब-करीब ठीक चल रहा है. गणेश जी की शरण में बने रहें.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
देखें LIVE TV -