Trending Photos
नई दिल्ली: ग्रहों की बदलती स्थिति का हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र के अनुसार, मेष, कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि इन राशियों में राहु की स्थिति में बदलाव हो रहा है. भगवान शिव की उपासना करने से निश्चित ही आपके जीवन के सितारे चमकेंगे. आज के राशिफल (Daily Horoscope 26 March 2021) में जानिए अन्य राशियों का क्या हाल है.
मेष- भावनाओं में बहकर कोई फैसला न लें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम में न उलझें. कलह में न फंसें. बिजनेस के लिहाज से दिन ठीक है. सूर्य देव को जल देते रहें.
वृष- आपका स्वास्थ्य ठीक चल रहा है. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत दिख रहे हैं. संतान पक्ष पर ध्यान देने की जरूरत है. बिजनेस की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. पीली चीज का दान करें.
मिथुन- आपने अगर कुछ योजनाएं बनाई हैं तो उनको करने के लिए यह उचित समय है. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम अच्छा और बिजनेस ठीक रहेगा. सूर्य देव को जल चढ़ाएं.
कर्क- जुआ, सट्टा और लॉटरी में पैसे न लगाएं. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम और बिजनेस का पूरा-पूरा साथ आपको मिल रहा है. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
ये भी पढ़ें- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को करें ये उपाय, हो जाएंगे मालामाल
सिंह- अपने बच्चों का ख्याल रखें. उनसे बात करने की कोशिश करें. बिजनेस धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा. हालांकि अनुभव की कमी परेशानी बढ़ा सकती है. पीली चीज अपने पास रखें.
कन्या- सिरदर्द या आंखों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम की स्थिति भी थोड़ा ऊपर-नीचे चलती रहेगी. बिजनेस आपका चलता रहेगा. भगवान विष्णु की आराधना करते रहें.
तुला- शुभ समाचार मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. बिजनेस के दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे. शनि देव की आराधना करते रहें.
वृश्चिक- राजनीतिक लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य करीब-करीब ठीक है. प्रेम की स्थिति मध्यम है. बिजनेस ठीक से चलता रहेगा. कोई पीली चीज अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें- क्या आप में हैं ये 4 गुण जो व्यक्ति को बनाते हैं सर्वश्रेष्ठ? जानें चाणक्य नीति की अहम बात
धनु- सम्मान के प्रति सचेत रहें. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम ठीक-ठाक और बिजनेस भी सही चलता रहेगा. परेशान होने की जरूरत नहीं है. काली चीज का दान करें.
मकर- स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम की स्थिति अच्छी है. बिजनेस के लिहाज से दिन ठीक है. मां काली की पूजा करते रहें.
कुंभ- मन खुश रहेगा. आनंद मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम की स्थिति मध्यम से बेहतर की ओर है. पारिवारिक सुख मिलेगा. हरी चीज पास रखें.
मीन- दुश्मनों पर जीत मिलेगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम और बिजनेस आपका सही चल रहा है. भगवान शिव का जलाभिषेक करें. शिवलिंग पर फल चढ़ाएं.