Trending Photos
Dhanteras par kab kare khariddari 2022: धनतेरस का दिन मां लक्ष्मी की पूजा और उपयों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन शॉपिंग का भी विशेष महत्व है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी, बर्तन, घर, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक आदि चीजों की खरीददारी को बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन शास्त्रों के अनुसार कोई भी काम अगर शुभ मुहू्र्त में किया जाए, तो लाभकारी सिद्ध होता है और उसके अच्छे परिणाम सामने आते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. रोजाना कुछ समय ऐसा होता है, जिसे राहु काल कहा जाता है. इस समय में किए गए कार्यों में विफलता और विघ्नों का सामना करना पड़ता है. ऐसे नें धनतेरस के दिन शॉपिंग के लिए निकलते समय इसका शुभ मुहूर्त जान लें. ताकि आपकी खरीदी हुई चीजों में 13 गुना बढ़ोतरी हो.
धनतेरस की तिथि और शुभ योग
बता दें कि 22 अक्टूबर की शाम 6 बजे से त्रयोदशी तिथि लग रही है, जो कि 23 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक रहेगी. ऐसे में 22 और 23 दोनों दिन ही धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. आज शाम को धन्वंतरी देव और यम पूजन के दीपदान के लिए 1-1 मुहूर्त हैं. वहीं, खरीददारी के लिए पूरा दिन शुभ बताया जा रहा है. धनतेरस पर दिन में त्रिपुष्कर योग रहेगा. कहा जाता है कि इस योग में किए गए कामों में 3 गुना बढ़ोतरी होती है. अगर इस दिन शुभ मुहूर्त में किसी बिजनेस की शुरुआत की जाती है, तो उसमें 3 गुना बढ़ोतरी होगी.
वहीं, 23 अक्टूबर को पूरा दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. इसलिए किसी भी त रह की खरीददारी, निवेश और किसी भी चीज की नई शुरुआत के लिए 23 अक्टूबर का दिन भी खास है. बता दें कि इस बार धनतेरस का पर्व दो दिन 22-23 दोनों को मनाया जा रहा है.बता दें कि 23 अक्टूबर को राहु काल का समय शाम 04 बजकर 19 मिनट से लेकर 05 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस मुहूर्त में खरीददारी से परहेज करें.
इन चीजों को खरीदना होता है शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनतेरस के दिन कुछ चीजों को खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में बताया गया है कि आज के दिन बर्तन, झाड़ू, चांदी, नए कपड़े, घर की साज-सज्जा का सामान, दीवाली पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति, दीपक आदि खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.
धनतेरस पूजा शुभ मुहूर्त 2022
इस बार धनतेरस का पर्व 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर दोनों दिन मनाया जा रहा है. 22 अक्टूबर को पूजा का मुहू्र्त शाम 6 बजकर 58 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. वहीं, 23 अक्टूबर को पूजा का मुहूर्त शाम 05 बजकर 44 मिनट से 6 बजकर 5 मिनट तक है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)