Trending Photos
Diwali 2022 Lakshmi Pujan Time: हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार का इंतजार सभी को बेसर्बी से होता है. हर कोई जानना चाहता है कि इस साल 2022 में दिवाली किस दिन की है. ये पांच दिवसीय त्योहार सालभर के बड़े त्योहारों में से एक है. देशभर में इसे बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. दिवाली की तैयारियां कई महीने पहले से शुरू हो जाती हैं.
दिवाली के दिन गणेश जी और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं और जीवनभर भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. आइए जानते हैं इस साल दिवाली कब है, दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा का मुहूर्त और पजून विधि के बारे में.
पंचाग के अनुसार साल 2022 में दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. पांच दिवसीय त्योहार दिवाली का समापन भाई दूज के दिन होता है. और इसकी शुरुआत धनतेरस से होती है. आइए जानें पंचाग के मुताबिक तिथि और मुहूर्त.
ये भी पढ़ें- Somvati Amavasya 2022: मई माह में है साल 2022 की आखिरी सोमवती अमावस्या, जानें तिथि और पूजन विधि
निशिता काल – 23:39 से 00:31, 24 अक्टूबर
सिंह लग्न -00:39 से 02:56, 24 अक्टूबर
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त स्थिर लग्न के बिना
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 24 अक्टूबर को 06:03 बजे
अमावस्या तिथि समाप्त – 24 अक्टूबर 2022 को 02:44 बजे
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त :18:54:52 से 20:16:07 तक
अवधि :1 घंटे 21 मिनट
प्रदोष काल :17:43:11 से 20:16:07 तक
वृषभ काल :18:54:52 से 20:50:43 तक
प्रातःकाल मुहूर्त्त (शुभ):06:34:53 से 07:57:17 तक
प्रातःकाल मुहूर्त्त (चल, लाभ, अमृत):10:42:06 से 14:49:20 तक
सायंकाल मुहूर्त्त (शुभ, अमृत, चल):16:11:45 से 20:49:31 तक
रात्रि मुहूर्त्त (लाभ):24:04:53 से 25:42:34 तक
ये भी पढ़ें- Ravivar Upay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए रविवार का दिन खास, इन उपायों से ठप बिजनेस भी लगेगा दौड़ने
दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त के मुताबिक की लक्ष्मी जी का पूजन विधिपूर्वक किया जाता है. शास्त्रों में बताया गया है कि शुभ मुहूर्त में ही मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करना शुभ होता है. इस दिन स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें. पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से मां लक्ष्मी का पूजन करें. पूजा के बाद मां की आरती और मंत्रों का जाप भी अवश्य करें. दिवाली के दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. इसलिए सामर्थ्य के अनुसार दान अवश्य करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)