Diwali 2022: आखिर आ ही गई दिवाली, इन मुहूर्त में करेंगे पूजन तो बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा; धन-धान्य से भरा रहेगा घर
Advertisement
trendingNow11407164

Diwali 2022: आखिर आ ही गई दिवाली, इन मुहूर्त में करेंगे पूजन तो बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा; धन-धान्य से भरा रहेगा घर

Diwali 2022 Puja Time: देश में कई जगह पर रविवार यानी कि 23 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में सोमवार 24 अक्टूबर को छोटी और बड़ी दिवाली दोनों एक साथ मनाई जाएंगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस समय है पूजा का शुभ मुहूर्त.

दिवाली

Diwali 2022 Auspicious Time: जिस पर्व की महीनों से तैयारी की जा रही थी, वह आखिर आ ही गया है तो आपको चूकना नहीं चाहिए. शुभ मुहूर्तों में पूजन करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा. 24 अक्टूबर के दिन सोमवार को दीपावली पूजन शुभ मुहूर्त में करने से मां महालक्ष्मी आपकी सभी मनोकांक्षाएं पूरी करेंगी.

शुभ मुहूर्त

- प्रातः 6.45 से 7.30 बजे तक अमृत वेला

- 9.33 से 10.57 बजे तक शुभ वेला

- 11.59 से 12.44 बजे तक अभिजित वेला

- 1.46 से 3.10 बजे तक चंचल वेला 

- 3.10 से 5.58 बजे तक लाभ अमृत वेला 

- 5.59 से 8.32 बजे तक प्रदोष वेला

ऑफिस में पूजा का समय 

- प्रातः 8.34 से 10.51 बजे तक 

- दोपहर के बाद 2.38 से 4.08 बजे तक 

घरों में पूजन का मुहूर्त 

- शाम 7.14 बजे से 9.11 बजे तक 

उपासना के लिए उत्तम समय

रात्रि 1.42 बजे से 3.57 बजे तक

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news