Falgun Maas 2023: शुरू हुआ फाल्गुन माह, ये महाउपाय बनाएगा सारे बिगड़े काम; पूरी होंगी हर अधूरी इच्छाएं!
Advertisement

Falgun Maas 2023: शुरू हुआ फाल्गुन माह, ये महाउपाय बनाएगा सारे बिगड़े काम; पूरी होंगी हर अधूरी इच्छाएं!

Falgun Month 2023 Upay: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक साल का 12वां महीना फाल्गुन माह का होता है. इस माह में कई बड़े त्योहार आते हैं. फाल्गुन माह भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है. इस माह में क्या करें क्या नहीं जानें.

 

फाइल फोटो

Shri Krishna Puja In Falgun Month 2023: माघ माह के बाद फाल्गुन माह की शुरुआत हो चुकी है. फाल्गुन का महीना हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का 12 वां महीना होता है. हिंदू शास्त्र के अनुसार हर माह किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. फाल्गुन का महीना भगवान शिव, भगवान श्री कृष्ण और चंद्र देव की उपासना का महीना है. इस माह में इन देवताओं की पूजा को शुभ माना गया है.

बता दें कि आज यानी 06 फरवरी 2023 से फाल्गुन माह की शुरुआत हो चुकी है और 07 मार्च को फाल्गुन महीने का समापन होगा. इस माह में माहशिवरात्रि, होली, फुलैरा दूज जैसे कई प्रमुख त्योहार पड़ते हैं. इस माह को लेकर शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं. इनका नियमित रूप से पालन करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इस माह में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

फाल्गुन माह में क्या करें

- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार फाल्गुन माह में गर्म पानी से स्नान करने से बचें. कहते हैं कि इस माह में ठंडे पानी और नॉर्मल पानी से स्नान करना चाहिए.

- कहते हैं कि इस माह में ज्यादा से ज्यादा फल का सेवन करना उत्तम माना गया है.

- मान्यता है कि इस माह में रंगीन और सुंदर कपड़े का बहुत महत्व है. कहते हैं कि इस माह में रंगीन कपड़े पहनने से व्यक्ति का जीवन भी रंगीन हो जाता है. इस माह में खुशबू आदि का प्रयोग करें.

- कहते हैं कि इस माह में भगवान श्री कृष्ण की नियमित पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस दौरान पूजा में ज्यादा से ज्यादा फल का प्रयोग करना लाभदायी रहता है.

फाल्गुन माह में क्या न करें

- साल का 12वां महीना फाल्गुन का महीना होता है. इस माह में अनाज का सेवन कम से कम करना चाहिए.

- इस माह में मांस-मदिरा और नशीली चीजों से दूरी बनाने में ही भलाई है.

- इतना ही नहीं, फाल्गुन माह में अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए. इस दौरान किसी से ज्यादा न बोलें. कम से कम बातें करें. इतना ही नहीं, इस माह में क्रोध करने से भी बचना चाहिए.

फाल्गुन माह में करें ये महाउपाय

धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि फाल्गुन माह की शुरुआत से ही ये महाउपाय करने से व्यक्ति के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. इस माह में भगवान श्री कृष्ण की नियमित रूप से पूजा करें. इसके साथ ही, इस पूरे माह भगवान श्री कृष्ण को लाल रंग का गुलाल अर्पित करें. इस उपाय को करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होगी. हर अधूरी इच्छा पूरी होती है. इस माह में किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को कुछ चीजों का दान जरूर करें.

फाल्गुन माह में आएंगे ये व्रत और त्योहार

दिनांक  9 फरवरी-  संकष्टी चतुर्थी व्रत, कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी
दिनांक 12 फरवरी-  यशोदा जयंती
दिनांक 13 फरवरी-  शबरी जयंती
दिनांक 14 फरवरी-  जानकी जयंती
दिनांक 16 फरवरी-  विजया एकादशी
दिनांक 18 फरवरी-  महाशिवरात्रि, वैद्यनाथ जयंती, शनि प्रदोष व्रत
दिनांक 19 फरवरी-  पंचक प्रारंभ
दिनांक 20 फरवरी-  फाल्गुन अमावस्या (सोमवती अमावस्या)
दिनांक 22 फरवरी-  फुलैरा दूज
दिनांक 23 फरवरी-  विनायक चतुर्थी
दिनांक 24 फरवरी-  पंचक समाप्त, माता शबरी जयंती
दिनांक 27 फरवरी-  होलाष्टक प्रारंभ
दिनांक 3 मार्च-  आमलकी एकादशी, रंगभरी एकादशी
दिनांक 4 मार्च-  प्रदोष व्रत, गोविंद द्वादशी
दिनांक 7 मार्च-  होलिका दहन
दिनांक 8 मार्च-  होलाष्टक समाप्त, होली, फाल्गुन मास समाप्त

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news