Fitkari Ke Fayde: बिजनेस में बरकत लानी हो या सता रहा हो बुरे सपने का डर, फिटकरी दूर करेगी हर संकट
Advertisement
trendingNow1880709

Fitkari Ke Fayde: बिजनेस में बरकत लानी हो या सता रहा हो बुरे सपने का डर, फिटकरी दूर करेगी हर संकट

वास्तु शास्त्र से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार अगर आप फिटकरी से जुड़े कुछ आसान उपाय करें तो जीवन में चल रही हर तरह की परेशानी और समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है.

कई फायदों वाली है फिटकरी

नई दिल्ली: फिटकरी क्या है, इस बारे में तो आप भी जरूर जानते होंगे. सफेद नमक के ढेले की तरह दिखने वाली फिटकरी (Fitkari) औषधीय गुणों से भरपूर होती है. चेहरे की झुर्रियों को दूर करना हो या पसीने की बदबू की समस्या, हर तरह की दिक्कत दूर करने में मदद कर सकती है फिटकरी (Benefits of Fitkari). लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सिर्फ आपकी सेहत ही नहीं बल्कि जीवन में चल रही समस्याओं को भी दूर करने में फायदेमंद साबित हो सकती है फिटकरी? बस इसे इस्तेमाल करने का तरीका पता होना चाहिए.

  1. फिटकरी के उपायों से जीवन का हर संकट होगा दूर
  2. नहीं आएंगे बुरे सपने, बिजनेस में भी होगी तरक्की
  3. घर में नहीं होगा क्लेश, नकारात्मक ऊर्जा रहेगी दूर

असरदार माने जाते हैं फिटकरी के ये उपाय

फिटकरी से जुड़े ऐसे कई उपाय (Fitkari ke upay) हैं जिन्हें बेहद असरदार माना जाता है. बिजनेस में तरक्की चाहिए हो या फिर घर की नकारात्मकता (Negativity at home) को दूर करना हो, वास्तु शास्त्र से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार अगर आप फिटकरी से जुड़े कुछ आसान उपाय करें तो कुछ ही दिनों में आपको इसका सकारात्मक असर दिखने लगेगा. 

ये भी पढ़ें- फिटकरी के ये उपाय कर्ज से दिलाएंगे मुक्ति, वास्तु दोष भी होगा दूर

1. अगर घर में आए दिन क्लेश होता हो, परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव और लड़ाई झगड़े होते हों तो रात के समय एक गिलास पानी में फिटकरी के कुछ टुकड़े डालें और उसे अपने बेड के नीचे रख दें. सुबह इस पानी को पीपल के पेड़ में डाल दें. मान्यता है कि फिटकरी के इस उपाय से घर में शांति बनी रहती है.

2. अगर आपको रात में डरावने सपने आते हों (Nightmares) या फिर अगर आपका बच्चा रात में सोते समय डरकर उठ जाता हो तो आप फिटकरी से जुड़े उपाय कर सकते हैं. इसके लिए फिटकरी के एक टुकड़े को बच्चे के सिरहाने रख दें या अपने बिस्तर के नीचे फिटकरी का एक टुकड़ा रखें. बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए खास है गणगौर, पति से छिपकर सुहागिन रखती हैं व्रत

3. कई बार किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा की वजह से भी आपके बिजनेस या दुकान में घाटा होने लगता है. इससे बचने के लिए फिटकरी के टुकड़े को काले कपड़े में बांधकर दुकान या ऑफिस के बाहर लटका दें. ऐसा करने से फिर से बरकत आने लगेगी.

4. घर में रोजाना पोछा लगाते वक्त पानी में थोड़ा सा नमक और फिटकरी मिलाकर पोछा लगाएं. ऐसा करने से भी घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और बीमारियां भी दूर रहती हैं.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news