यदि आपकी कोई मनोकामना बहुत दिन से पूरी नहीं हो रही है तो आप इस गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन गणपति बप्पा के इस मंत्र का जाप करें. गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की साधना अत्यंत फलदायी होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर इस वक्त चल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) काल में आपके जीवन में तमाम तरह की बाधाएं आ रही हैं, तमाम कोशिशों के बावजूद आपके काम नहीं बन रहे हैं और चारों तरफ से निराशा ही हाथ लग रही है तो आपके लिए विघ्न विनाशक श्री गणेश जी की साधना अत्यंत ही फलदायी साबित होगी. मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन गणपति बप्पा की साधना अत्यंत फलदायी होगी. इस दिन आप श्री गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करके सभी समस्याओं से पार पा सकते हैं. 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. आइए जानते हैं कि किस उपाय को करने से ऋद्धि-सिद्धि के दाता की कृपा आप पर बरसेगी और आपके सभी काम आसानी से बनने शुरू हो जाएंगे.
महामंत्र से पूरी होगी मनोकामना
यदि आपकी कोई मनोकामना बहुत दिन से पूरी नहीं हो रही है तो आप इस गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा के इस मंत्र का जाप करें-
वक्रतुंड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभः।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व कार्येषु सर्वदा।।
गणपति बप्पा को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने का ये अत्यंत ही सरल और सुंदर मंत्र है. गणेश चतुर्थी के दिन इस मंत्र का जाप करते हुए भगवान श्री गणेश जी को 108 बार पीले फूल चढ़ाने होंगे. गणपति बप्पा की पूजा ऐसे करने से आपको चमत्कारिक रूप से लाभ होगा और आपके कार्य व व्यापार आदि में आ रही सभी अड़चनें दूर होंगी.
ये भी पढ़े- राशिफल 18 अगस्त: तुला राशि वालों को बिजनेस में होगा फायदा, ये राशियां रहें सावधान
कर्ज से मुक्ति दिलाने वाला मंत्र
अगर आप कई प्रकार कर्जों के जाल में फंसे हुए हैं तो उससे मुक्ति पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन इस मंत्र से गणपति बप्पा की विशेष पूजा जरूर करनी चाहिए. गणपति बप्पा का ये मंत्र बहुत प्रभावी है जो आपको कर्ज से मुक्ति का आशीर्वाद दिलाएगा.
‘ॐ गणेश ऋण छिन्धि वरण्यं हुं नमः फट्।’
शुभ और लाभ दिलाने वाला मंत्र
गणेश चतुर्थी वाले दिन गणपति बप्पा की कृपा पाने के लिए आप श्री गणेश गायत्री मंत्र का जाप कर सकते हैं. रिद्धि-सिद्धि के दाता के इस मंत्र का एक माला जाप करने से आपको शुभ और लाभ दोनों का आशीर्वाद मिलेगा.
‘ॐ एकदंताय विद्महे वक्रतुंण्डाय धीमहि तन्नो दंतिः प्रचोदयात्।'