Garuda Purana: गरुड़ पुराण में बताए ये 4 काम बीच में कभी न छोड़ें, हो सकता है बड़ा नुकसान
Advertisement
trendingNow12623608

Garuda Purana: गरुड़ पुराण में बताए ये 4 काम बीच में कभी न छोड़ें, हो सकता है बड़ा नुकसान

Garuda Purana Gyan: गरुड़ पुराण में भगवान ने ऐसी बातें बताई हैं जिसे फॉलो करके व्यक्ति न केवल सिर्फ सही तरह से जीवन जी सकता है बल्कि कर्मों के आधार पर मृत्यु के बाद मिलने वाली सजा या शुभफल के बारे में भी जानकारी दी गई है.

Garuda Purana

Garuda Purana Gyan In Hindi: गरुड़ पुराण में कहा गया हर शब्द स्वयं भगवान विष्णु के मुख से निकले हैं. जिसे बगवान ने जन कल्याण के लिए कहा है. गरुड़ पुराण में ज्ञान, धर्म, यज्ञ, तप, नीति, रहस्य के साथ ही दूसरी दुनिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. इस पुराण में सुखी जीवन के लिए ​कई रहस्य बताए गए हैं. तमाम ऐसी बातों के बारे में सलाह दी गई है जिससे मान लिया जाए तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है. गरुड़ पुराण में लिखी बातों का अगर अनुसरण करें तो कई मुसीबतों को पहले से ही रोका जा सकता है. सुखपूर्वक जीवन जी सकते हैं. आइए उन 4 कामों के बारे में जानें जिनको बीच में कभी नहीं छोड़ना चाहिए, इससे बड़ा नुकसान होने की संभावना होती है.

इन 4 कामों को कभी बीच में न छोड़ें
1. अगर किसी से उधार लिया है तो उसे जल्दी लौटा दें. ऋण को टालने पर ब्याज बढ़ता जाता है. ऐसे में रिश्तों में भी दरार आ सकती है. ऐसे में कर्ज को जल्दी चुकता करने के बारे में बताया जाता है. 

2. अगर व्यक्ति को कोई बीमारी है तो दवा लेकर, उपचार कराकर इसे जल्दी दूर करने की कोशिश करनी चाहिए. दवा बीच में रोकने से बीमारी और गहरी हो सकती है ऐसे में बीमारी और दवा को लेकर सावधान रहें.

3. एक चिंगारी से आग बढ़ सकती है ऐसे में अगर कहीं आग लगे तो उस आग को पूरी तरह से बुझाएं. कहीं कोई चिंगारी बची तो यह खतरनाक हो सकती है और सबकुछ जलाकर खाक कर सकती है. 

4. शत्रु से अगर शत्रुता खत्म नहीं की तो आगे इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आपका शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगा. इसके लिए योजनाएं बनाता रहेगा. ऐसे में दुश्मनी बीच में  छोड़कर इसे जल्दी खत्म करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Garuda Purana: यमलोक के चार दरवाजों का रहस्य है भयानक, पापियों के प्रवेश के बारे में क्या कहता है गरुड़ पुराण

और पढ़ें- Garuda Purana: तेरहवीं पर 13 ब्राह्मणों का भोज जरूरी क्यों, मृत्यु के बाद आत्मा के बारे में गरुड़ पुराण क्या कहता है

Trending news