Trending Photos
Bindu Sarovar: हिंदू धर्म में श्राद्ध का विशेष महत्व बताया गया है. मृतजनों की आत्मा की शांति और तृप्ति के लिए कुछ खास तिथियों पर खास जगहों को पितरों के निमित्त श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. मान्यता है कि जब किसी व्यक्ति का श्राद्ध भाव से और नियमों के साथ नहीं किया जाता, तो मृत व्यक्ति को पूर्ण रूप से मुक्ति नहीं मिल पाती.
पितृ पक्ष के दौरान पितरों का आव्हान किया जाता है और उनसे कल्याण की कामना करते हुए प्रार्थना की जाती है. भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां सालभर में कभी भी श्राद्ध कर्म किए जा सकते हैं और पितरो की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की जाती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां सिर्फ मृत महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है. पितृ श्राद्ध के लिए गया प्रसिद्ध है, तो मातृश्राद्ध के लिए गुजरात के सिद्धपुर में बिंदु सरोवर. आइए जानें इस सरोवर से जुड़े कुछ खास तथ्य और खास बातें.
कहां है बिंदु सरोवर
बता दें कि बिंदु सरोवर गुजरात के पाटन जिले में स्थित है, जो कि सिद्ध स्थल के नाम से प्रसिद्ध है. ये मात्र एक ऐसी स्थल है, जहां पर मृत महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है. ऋगवेद में भी सिद्धपुर का वर्णन मिलता है. इस जगह को लेकर मान्यता है कि मृत महिलाओं का श्राद्ध यहां करने से उन्हें मुक्ति मिलती है. और आत्मा को शांति मिलती है.
कैसा है बिंदु सरोवर
बिंदु सरोवर के आसपास ही मातृ तर्पण किया जाता है. यहां एक प्राचीन बावड़ी स्थित है. ये भारत की पांच पवित्र और प्राचीन झीलों में से एक है. सरोवर में अधिकर वही लोग आते हैं, जो अपनी मां या अन्य
मृत महिलाओं का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं. ये एक 40 फुट चकोर कुंड है. इसके चारों ओर पक्के घाट बने हैं. यहां पर बिंदु सरोवर में स्नना करके मृत महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है.
यहां कर्ज चुकाता है बेटा
बिंदु सरोवर में पिंड दान के लिए सबसे प्रचलित स्थान है. यह मान्यता है कि ये एक ऐसा स्थान है, जहां महिलाओं के लिए पिंडदान किया जाता है. मान्यता है कि यहां पर पिंड दान करने से मृत महिला पूर्वजों को शांति मिलती है. हिंदू परंपरा के अनुसार सिद्धपुर जिसे मातृगया तीर्थ के नाम से जाना जाता है, एक ऐसे स्थान के रूप में प्रसिद्ध है, जहां बेटा अपनी मां के प्रति अपना कर्ज चुकाता है. मृत पूर्वजों का पूरे विधिविधान के साथ श्राद्ध किया जाता है. तब उनकी आत्मा को शांति मिलती है.
Hanuman Jayanti पर पंचग्रही योग से बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, चौतरफा बरसेगा बेशुमार पैसा