Guru Rashi Parivartan 2021: इन 4 राशि वालों को जल्‍द मिलेगी गुड न्‍यूज, गुरु ग्रह चमकाने जा रहे हैं करियर
Advertisement
trendingNow11027046

Guru Rashi Parivartan 2021: इन 4 राशि वालों को जल्‍द मिलेगी गुड न्‍यूज, गुरु ग्रह चमकाने जा रहे हैं करियर

गुरु ग्रह (Guru Grah) अगले हफ्ते में 21 नवंबर को राशि बदलकर कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश करने जा रहे हैं. गुरु का यह राशि परिवर्तन (Guru ka Rashi Parivartan) कुछ राशि वालों के करियर (Career) के लिए बेहद शानदार रहेगा. 

(फाइल फोटो)

Guru Rashi Parivartan 2021: हर महीने कई ग्रह राशियां (Zodiac Signs) बदलते हैं. नवंबर महीने में भी 3 महत्‍वपूर्ण ग्रह राशि बदल रहे हैं. इसमें गुरु ग्रह (Jupiter) भी शामिल है. गुरु ग्रह करियर, कारोबार में तरक्‍की देने वाले ग्रह हैं. लिहाजा इसका परिवर्तन बहुत अहम माना जाता है. 21 नवंबर 2021 को गुरु ग्रह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा लेकिन कुछ राशियों के लिए यह समय शानदार रहेगा. इन 4 राशियों के लोगों को गुरु का राशि परिवर्तन करियर (Career) में जबरदस्‍त तरक्‍की दिलाएगा.  

  1. 21 नवंबर को गुरु बदल रहे हैं राशि 
  2. मकर से निकलकर कुंभ राशि में करेंगे प्रवेश  
  3. 4 राशि वालों को नौकरी-व्‍यापार में मिलेगी तरक्‍की 

इन राशि वालों को करियर में मिलेगी तरक्‍की 

मेष राशि (Aries): गुरु ग्रह का कुंभ राशि में प्रवेश मेष राशि के जातकों को जॉब और बिजनेस दोनों में तरक्‍की कराएगा. पदोन्‍नति मिल सकती है. धन लाभ होगा. अब तक अटके रहे काम अब आसानी से बनने लगेंगे. कुल मिलाकर यह समय फायदा ही फायदा देने वाला है. 

कर्क राशि (Cancer): गुरु का राशि परिवर्तन कर्क राशि के जातकों के लिए भी बेहद शुभ है. इसके जातकों की पैसों की तंगी खत्‍म हो जाएगी. पर्याप्‍त मात्रा में धन हाथ में आने से राहत महसूस करेंगे. व्‍यापारियों को मुनाफा और नौकरीपेशा लोगों को इंक्रीमेंट-पदोन्‍नति मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें: Horoscope November 14, 2021: आपकी बोलने की कला के सब होंगे मुरीद, करियर में खुलेगी नई राह

कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के जातकों को अप्रत्‍याशित तौर पर धन लाभ हो सकता है. पदोन्‍नति, मान-सम्‍मान मिल सकता है. कारोबार में लाभ रहेगा. निवेश के लिए शानदार समय रहेगा. इस समय किया गया निवेश अच्‍छा रिटर्न दिलाएगा.  

मकर राशि (Capricorn): मकर राशि के जातकों को धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. निवेश और लेन-देन के मामले में सोच-समझकर निर्णय लें. रुके हुए कामों में सफलता मिलेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news