Trending Photos
Rakhi Wishes In Hindi: रक्षाबंधन का पर्व श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस बार श्रावण पूर्णिमा 11 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक है. ऐसे में दोनों दिन ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. 11 अगस्त को सावन पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल शुरू हो जाएगा, जिसे किसी भी शुभ कार्य के लिए अशुभ माना जाता है. ऐसे में कुछ लोग 12 अगस्त को भी राखी का पर्व मना रहे हैं. भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है राखी का त्योहार. ऐसे में इस प्यारे से रिश्ते में और मिठास खोलने के लिए अपने भाई-बहनों को भेजें ये प्यारे से संदेश.
रक्षाबंधन पर भाई बहनों की भेजें ये खूबसूरत शुभकामना संदेश
झगड़ना, लड़ना, और मनाना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया रक्षाबंधन का त्यौहार
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम, खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने, आया ये राखी का त्योहार
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा
बहनों के हाथों से सजी है भाई की कलाई
सभी प्रियजनों को रक्षाबंधन की बधाई
खुशियों का त्योहार मिठाइयों की बरसात
हर भाई को अपनी बहन का इंतजार
ये है पावन रक्षा बंधन का त्योहार
आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी
हल्दी है तो चंदन है
राखी है तो रिश्तों का बंधन है
सावन की रिमझिम फुहार में
रक्षाबंधन के त्योहार में
भाई बहन की मीठी सी तकरार में
खूब प्यार मिले मेरे भाई को इस संसार में
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर