Haritalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत इस बार 30 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए कठिन व्रत रखती हैं. आइए जानते हैं क्या हैं व्रत के नियम.
Trending Photos
Haritalika Teej 2022 Date: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) मनाई जाती है. हरतालिका तीज पर काफी कठिन व्रत रखा जाता है. इस साल हरतालिका तीज का व्रत मंगलवार यानी कि 30 अगस्त 2022 को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और पति की दीर्घायु की कामना के लिए भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती हैं.
निर्जला व्रत
हरतालिका तीज में महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. इस दौरान कई कठिन नियमों का पालन भी करना पड़ता है. इस दौरान महिलाओं को अन्न, जल और फल सभी चीजों का त्याग करना पड़ता है. ऐसे में यह व्रत काफी कठिन माना जाता है.
सोना मना
महिलाओं को हरतालिका तीज में जहां निर्जला व्रत रखना पड़ता है. वहीं, दिन और रात में सोना भी वर्जित होता है. इस दिन महिलाएं रात्रि जागरण करते हुए भजन-कीर्तन करती हैं और पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं.
शुभ संयोग
इस बार हरतालिका तीज पर शुभ संयोग बन रहा है. यह शुभ संयोग सुबह से शुरू होकर रात 12 बजकर 4 मिनट तक बना रहेगा. इस साल हस्त नक्षत्र का साथ मिला है. इस नक्षत्र में पांच तारे हैं, जो आशीर्वाद की मुद्रा में दिखाई देते हैं.
ऐसे करें पूजा
इस दिन महिलाओं सुबह जल्द उठक स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें. मिट्टी से भगवान गणेश, शिवजी और माता पार्वती की प्रतिमा बनाएं. भगवान शिव को गंगाजल, दही, दूध, शहद से स्नान कराएं और उन्हें फूल, बेलपत्र, धतूरा-भांग आदि चढ़ाएं. इसके साथ ही माता पार्वती की भी पूजा करें. ऐसा करने से पूजा का जल्द लाभ मिलेगा.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)