महाशिवरात्रि के दिन यहां होती है श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़, देश के कोने कोने से आते है श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow1642778

महाशिवरात्रि के दिन यहां होती है श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़, देश के कोने कोने से आते है श्रद्धालु

इसका सबसे बड़ा आकर्षण यहां की भव्य शिव बारात होती है, जिसमें सैकड़ों भूत, बेताल, हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ-साथ 100 से ज्यादा झांकियां होती है. हर साल नए तरीकेे  से शिव बारात निकाली जाती है.

महाशिवरात्रि के दिन यहां होती है श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़, देश के कोने कोने से आते है श्रद्धालु

दिल्ली: देवों की नगरी देवघर (Devghar) में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी शिव बारात निकाली जा रही है. एक तरफ जहां शिव बारात के लिए पुलिस प्रशासन और महोत्सव समिति एक साथ मिलकर तैयारियां कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कलाकार भी झांकी को आकर्षक बनाने में जुटे हैं. इस बार महाशिवरात्री पर विशेष योग है जिसके लिए मंदिर कमेटी और श्रद्धालुओं ने खास इंतजाम किए है.

महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2020) पर इस बार होने वाले विशेष योग के चलते महोत्सव समिति रजत जयंती मना रही है. इसमें शिव बारात झांकी का मुख्य आकर्षण कचरा कच्छ दैत्य है जो स्वच्छता को समर्पित है. इस कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कयास लगाए जा रहे है. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बारात की रूट लाइन में विस्तार किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां की जा चुकी है. 

लाइव टीवी देखें

देवघर में शिवरात्रि का खासा महत्व है लेकिन इसका सबसे बड़ा आकर्षण यहां की भव्य शिव बारात होती है, जिसमें सैकड़ों भूत, बेताल, हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ-साथ 100 से ज्यादा झांकियां होती है. हर साल नए तरीकेे से शिव बारात निकाली जाती है. शिवरात्रि के त्यौहार के मद्देनजर शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. चंदन नगर की विशेष लाइट से पूरे शहर को चकाचौंध किया जा रहा है.   

शिव बारात को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस  भी काफी सजग नजर आ रहा है. इस बार शिवरात्रि में ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारियों को लगाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर कुछ पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में भी तैनात किया जाएगा. आपकों बता दें कि देवघर में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के पूजा अर्चना और दर्शन के लिए श्रद्धालु देश के कोने कोने से यहां आते है. 

Trending news