Jaya Kishori Friends: कौन हैं जया किशोरी के दोस्त, बात करने के लिए कब निकालती हैं वक्त, खुद बताया सबकुछ
Advertisement
trendingNow11559473

Jaya Kishori Friends: कौन हैं जया किशोरी के दोस्त, बात करने के लिए कब निकालती हैं वक्त, खुद बताया सबकुछ

Jaya Kishori Networth: उनकी शादी की चर्चाएं तो अकसर सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं लेकिन बहुत कम लोग ही उनके दोस्तों के बारे में जानते हैं. जब एक इंटरव्यू में उनसे इसे लेकर पूछा गया कि उनका कोई करीबी दोस्त है या फिर वह पूजा और भजन में ही मग्न रहती हैं?

Jaya Kishori Friends: कौन हैं जया किशोरी के दोस्त, बात करने के लिए कब निकालती हैं वक्त, खुद बताया सबकुछ

Jaya Kishori Family: कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी बहुत कम उम्र में कामयाबी की ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके फॉलोअर्स की तादाद लाखों में है. फेसबुक पर उनको 85 लाख तो इंस्टाग्राम पर 45 लाख लोग फॉलो करते हैं. 

उनके गाए हुए भजन भी काफी फेमस हुए हैं. प.बंगाल के कोलकाता में जन्मी जया किशोरी को नानी बाई रो मायरा और श्रीमद भागवत कथा से प्रसिद्धि मिली थी. अकसर लोगों का एक सवाल यह भी रहता है कि जया किशोरी से अगर कथा करानी हो तो कितने पैसे लगेंगे? मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह भागवत कथा करने के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये लेती हैं. चार लाख 25 हजार रुपये कथा से पहले और बाकी की रकम वह बाद में लेती हैं. उनका अकाउंट उनके पिता ही हैंडल करते हैं. 

उनकी शादी की चर्चाएं तो अकसर सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं लेकिन बहुत कम लोग ही उनके दोस्तों के बारे में जानते हैं. जब एक इंटरव्यू में उनसे इसे लेकर पूछा गया कि उनका कोई करीबी दोस्त है या फिर वह पूजा और भजन में ही मग्न रहती हैं? जवाब में उन्होंने कहा था, 'मेरे दोस्तों का एक ग्रुप है. मैंने कॉलेज लाइफ इतनी ज्यादा अटेंड नहीं की है, इसलिए उस बारे में तो मैं नहीं कहूंगी लेकिन आज भी मेरे स्कूल फ्रेंड्स हैं, जो काफी करीब हैं.'

जया किशोरी ने आगे कहा था,  'दोस्तों के साथ ग्रुप चैट के जरिए एक-दो दिन में बातें होती रहती हैं. अब सबकी जिंदगी में बदलाव आ गए हैं. सब अपना काम कर रहे हैं. अलग-अलग शहरों में चले गए हैं. लेकिन फिर भी वीडियो कॉल और फोन कॉल के जरिए ही आपस में बंधे हैं. लेकिन एक-दो दिन में दोस्तों से बात हो जाती है.'

इंटरव्यू में उन्होंने आगे बताया, 'हम जब अपने फ्रेंड्स से बाते करते हैं तो एक-दूसरे की लाइफ में क्या चल रहा है, उसके बारे में जानते रहते हैं. इस दौरान गपशप होती है क्योंकि सब अलग-अलग जगहों पर हैं और चीजें भी नई हैं. यही बातें हैं, जिनको लेकर गपशप होती रहती है. इसके अलावा काम को लेकर भी बातें होती हैं. मेरे काफी दोस्त हैं.'

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news