Kartik Month 2021: शुरू हो गया है कार्तिक महीना, धन-समृद्धि पाने के लिए इन नियमों का करें पालन
Advertisement
trendingNow11012198

Kartik Month 2021: शुरू हो गया है कार्तिक महीना, धन-समृद्धि पाने के लिए इन नियमों का करें पालन

कार्तिक महीने (Kartik Month) में कुछ नियमों का पालन करने से न केवल पुण्‍य मिलता है, बल्कि लक्ष्‍मी जी (Laxmi Ji) प्रसन्‍न होकर भक्‍त को मालामाल भी कर देती हैं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक साल का आठवां महीना कार्तिक (Kartik Month 2021) शुरू हो चुका है. 21 अक्‍टूबर 2021 से शुरू हुआ यह महीना 19 नवंबर को खत्‍म होगा. इस दौरान बहुत ही अहम व्रत-त्‍योहार करवा चौथ, धन तेरस, दीपावली मनाए जाएंगे. यह महीना कई मामलों में बहुत खास है. जैसे- 4 महीने से निद्रालीन भगवान विष्‍णु (Lord Vishnu) इसी महीने जागते हैं और इसके साथ ही सारे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. चार्तुमास के दौरान जो शुभ कार्य वर्जित रहते हैं, वे देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi 2021) से शुरू हो जाएंगे. 

  1. कार्तिक महीने में पालन करें ये नियम 
  2. मिलता है पुण्‍य 
  3. लक्ष्‍मी जी की कृपा से हो जाएंगे मालामाल 

धन और धर्म का महीना 

यह महीना धर्म करके पुण्‍य कमाने के साथ-साथ मालामाल होने का मौका देता है. मान्‍यता है कि कार्तिक महीने में धन की देवी मां लक्ष्‍मी धरती पर विचरण करने आती हैं. ऐसे में उन्‍हें प्रसन्‍न करने के लिए यह सबसे उत्तम समय होता है. इस दौरान यदि कुछ नियमों (Kartik Month Rules) का पालन किया जाए तो मालामाल होते देर नहीं लगेगी. 

- कार्तिक महीने में तुलसी का पौधा लगाना, उसकी पूजा करना समृद्धि बरसाता है. ऐसा करने से विवाह संबंधी परेशानियां दूर होती हैं, साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है. 

- इस महीने दीपदान जरूर करें. इसके लिए नदी, तालाब और घर के एक कोने में दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करना बहुत शुभ होता है. 

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत में भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां, मिलते हैं अशुभ नतीजे

- कार्तिक महीने में शरीर पर तेल न लगाएं. बल्कि मौसम बदलने के साथ रूखी त्‍वचा को नमी देने के लिए नरक चतुदर्शी से तेल लगाना शुरू करें. 

- इस महीने में उड़द, मूंग, मसूर, चना, मटर और राई नहीं खाना चाहिए. 

- कार्तिक महीने को बहुत पवित्र माना गया है. इस महीने में ब्रह्मचर्य का पालन करें. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news