Trending Photos
नई दिल्ली: वैसे तो हर व्यक्ति अपने आप में अलग और खास (Special) होता है लेकिन ऐसा माना जाता है कि किसी विशेष महीने में पैदा हुए लोगों में कुछ समानताएं होती हैं. जाहिर है इस तरह हर महीने (Month) में पैदा (Born) हुए लोगों की अपनी कुछ विशेषताएं होती हैं. जानते हैं कि जून (June) में पैदा हुए लोग कैसे होते हैं-
जिद्दी और जुनूनी: यदि आपका जन्म किसी भी साल के जून महीने में हुआ है तो एस्ट्रोलॉजी के मुताबिक आप जिद्दी और जुनूनी होंगे. ऐसे लोग अपनी बात पर अड़े रहने वाले और सच के लिए मर-मिटने वाले होते हैं. ऐसे स्वभाव (Nature) के कारण कई बार उन्हें पछताना भी पड़ता है.
टैलेंटेड: जून में जन्मे लोग काफी प्रतिभाशाली होते हैं. ये लोग पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ बाकी रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे रहते हैं. अच्छी पर्सनालिटी के कारण लोग इन्हें अपना दोस्त बनाना चाहते हैं. ये खाना पकाने और खिलाने के भी शौकीन होते हैं.
यह भी पढ़ें: Palmistry: चौकोर हथेली, लंबी कनिष्ठा उंगली वालों की Married Life होती है खुशहाल, जानें ऐसे ही और संकेत
डिप्लोमेसी में माहिर: जून में जन्मे लोग खासे डिप्लोमेटिक होते हैं. स्वभाव से बहुत मीठे होते हैं. साथ ही इतने चतुर होते हैं कि जो काम करना इन्हें पसंद नहीं होता है उसे वो दूसरों से बड़ी खूबी से करवा लेते हैं.
अपनी मर्जी के मालिक: ये लोग अपनी मर्जी के मालिक और कुछ हद तक डोमिनेटिंग भी होते हैं. ऐसे लोग किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते हैं. साथ ही इनका गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहता है.
भावनाएं छुपाने में माहिर: ये लोग अपनी भावनाएं जाहिर करने से बचते हैं और बहुत करीबी लोगों को ही अपने दिल की बात बताते हैं. यही वजह है कि इन्हें सार्वजनिक रूप से रोमांस करने वाले लोग रास नहीं आते हैं.
पैसे बचाने में नंबर वन: इस महीने में जन्मी महिलाएं बचत करने का महत्व जानती है. भले ही लोग इन्हें कंजूस समझें, वे इसकी भी परवाह नहीं करती हैं.
आसानी से खा लेती हैं धोखा: इस महीने में जन्मी महिलाएं वैसे तो दिल से ज्यादा दिमाग से काम लेती हैं लेकिन प्यार में ये अक्सर धोखा खा जाती हैं.
इस महीने में जन्मे लोग कुशल अधिकारी, पेंटर, काउंसलर, मैनेजर, टीचर या डॉक्टर होते हैं. यदि इनके सितारे थोड़ी भी मदद करें तो यह राजनीति में छा जाने का हुनर रखते हैं. इन लोगों को अपनी लाइफ में नेम-फेम-मनी सब भरपूर मिलता है. इन्हें सेल्फ मेड पर्सन कहना गलत नहीं होगा. हालांकि, इन लोगों के भीतर अपने संघर्षों को लेकर इतना गुस्सा रहता है कि जिन्हें ये दोषी मानते हैं उन्हें कभी माफ नहीं करते.
लकी नंबर: 4 , 6, 9
लकी कलर: ऑरेंज, मेजेंटा और येलो
लकी दिन: मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार
सुझाव : शुक्रवार के दिन गरीब बच्चों को बुक्स दान करना चाहिए.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
VIDEO