Maa Durga: मां दुर्गा को अष्ट भुजाधारी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए कि उनके आठ हाथ होते हैं. इन आठ हाथों में कई प्रकार के शस्त्र होते हैं. इन्हीं शस्त्र से उन्हें बुराई और अन्याय से लड़ने की ताकत मिलती है.
Trending Photos
Maa Durga: मां दुर्गा को अष्ट भुजाधारी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए कि उनके आठ हाथ होते हैं. इन आठ हाथों में कई प्रकार के शस्त्र होते हैं. इन्हीं शस्त्र से उन्हें बुराई और अन्याय से लड़ने की ताकत मिलती है. मान्यताओं के मुताबिक माता दुर्गा अपने इन्हीं आठ भुजाओं और शस्त्रों से भक्तों की रक्षा भी करती हैं.
शरीर के आठ अंग
अगर शास्त्रों की मानें तो भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि प्रकृति ही मेरा शरीर है जिसके आठ अंग होते हैं. इसलिए प्रकृति को अष्टधा भी कहा जाता है. ऐसे में जब प्रकृति की ओर से जब नारी की कल्पना की गई तो उनमें पांच गुण और तीन तरह के तत्व समाहित किए गए. यही पांच गुण के साथ-साथ तीन तत्व मिलकर आठ हाथ बन गए.
यहां जानें शस्त्रों के बारे में
चूंकि पौराणिक मान्यता है कि अष्टधा प्रकृति ही जननी है, जो कि मां दुर्गा का एक रूप भी है. ऐसे में मां दुर्गा के आठ हाथ दिखाए गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन हाथों में मां दुर्गा के पास कौन-कौन से शस्त्र हैं? तो चलिए आपको बताते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)