Magh Gupt Navratri 2024 Date: हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है. इस साल माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है.
Trending Photos
Magh Gupt Navratri 2024: हिन्दू धर्म में नवरात्रि का त्योहार काफी खास माना जाता है. नवरात्रि के 9 दिन माता रानी के भक्त मां दुर्गा की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार साल में 4 बार नवरात्रि का त्योहार होता है. जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती हैं. गुप्त नवरात्रि माघ और आषाढ़ माह में होती है और वहीं, प्रत्यक्ष नवरात्रि में चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि हैं. माघ माह की शुरुआत हो चुकी है. आइए जानते हैं माघ महीने के गुप्त नवरात्रि कब से शुरू हो रहे हैं और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है.
कब से हैं माघ गुप्त नवरात्रि?
हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है. इस साल माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और इसकी समाप्ति 18 फरवरी को होगी. जिसके चलते गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी से होगी.
शुभ मुहूर्त
माघ गुप्त नवरात्रि प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 10 फरवरी 2024 को सुबह 04 बजकर 28 मिनट से हो रही है. ये अगले दिन यानी 11 फरवरी को रात 12 बजकर 47 मिनट तक है. घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 10 फरवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 45 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक है.
गुप्त नवरात्रि में इन 10 महाविद्याओं की होती है पूजा-अर्चना
गुप्त नवरात्रि का महत्व
गुप्त नवरात्रि पर माता दुर्गा की गुप्त रुप से पूजा की जाती है. ऐसा करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और माता रानी का आशीर्वाद बना रहता है. इस दौरान किसी भी तरह के तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गुप्त नवरात्रि की पूजा, व्रत और अनुष्ठान को गुप्त रखना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)