Kumbh Sankranti 2023: 'शनि' की राशि में इस दिन प्रवेश करेंगे सूर्य, बस ये एक काम चमकाएगा किस्मत, बरसेगा बेशुमार पैसा!
Surya Gochar 2023: हिंदू शास्त्रों के अनुसार सूर्य हर माह अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य के राशि बदलने को संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इस दौरान किए गए कुछ उपाय और सूर्य देव की पूजा जातकों के भाग्य को चमकाती है.
Trending Photos

Kumbh Sankranti Upay: हिंदू शास्त्र में संक्रांति का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन स्नान-दान का खास महत्व बताया जाता है. सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति कहलाता है. इतना ही नहीं, सूर्य जिस राशि में प्रवेश करते हैं, उसी नाम से संक्रांति का नाम जाना जाता है. 13 फरवरी को सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इसे कुंभ संक्रांति के नाम से जाना जाएगा.