Surya Grahan: इस दिन पड़ रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, दीवाली और गोवर्धन पूजा पर पड़ेगा असर?
Advertisement
trendingNow11312836

Surya Grahan: इस दिन पड़ रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, दीवाली और गोवर्धन पूजा पर पड़ेगा असर?

Solar Eclipse 2022: सूर्य ग्रहण के प्रभाव को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी रहती है. 25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. ऐसे में जानते हैं कि इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

 

सूर्य ग्रहण

Last Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. यह दीवाली के अगले दिन लग रहा है. इस दिन गोवर्धन पूजा भी है. सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 25 अक्टूबर शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. ऐसे में क्या इन दोनों त्योहारों पर सूर्य ग्रहण का कोई असर पड़ेगा. इस दिन किस समय लोग पूजा कर सकते हैं, आइए विस्तार से जानते हैं.

इस दिन मनाई जाएगी दीवाली

पंचांग के अनुसार, कार्तिक अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर 2022 को शाम 5 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 25 अक्टूबर 2022 को शाम 4 बजकर 20 तक रहेगा. ऐसे में इस साल दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. वहीं, दीवाली के अगले दिन कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का त्योहार मनाया जाएगा.

प्रदोष व्रत

पंचांग के मुताबिक,  इस दिन प्रदोष व्रत भी है. प्रदोष व्रत पूजा का समय शाम 5 बजकर 50 मिनट से रात 8 बजकर 22 मिनट तक है. इस समय लोग प्रदोष व्रत की पूजा भी कर सकते हैं.

भारत में नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण

वहीं, साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा, क्योंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. वैसे सूर्य ग्रहण का सूतक काल सूर्य ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से शुरू हो जाता है और सूर्य ग्रहण की समाप्ति के साथ खत्म होता है.

त्योहारों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

वहीं, इस बार दीवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी और सूर्य सूर्य ग्रहण अगले दिन 25 अक्टूबर को लगेगा. हालांकि, सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए दीवाली पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.वहीं, गोवर्धन पूजा भी मनाया जा सकेगा. 

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news