Trending Photos
Mahalaxmi Vrat Mantra Jaap: राधाअष्टमी के दिन महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है. 16 दिन तक चलने वाले महालक्ष्मी के व्रत 17 सितंबर को समाप्त होंगे. इन 16 दिनों तक लगातार व्रत रखे जाते हैं. इन दिनों में विधि-विधान और पूरी श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. लेकिन पूजा के साथ-साथ अगर ये 16 दिन महालक्ष्मी के मंत्रों का जाप भी कर लिया जाए, तो मां लक्ष्मी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन मंत्रों के जाप से व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.
मान्यता है कि महालक्ष्मी व्रत सच्चे दिन और श्रद्धा से रखने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं मां जल्द पूरी करती हैं. साथ ही, उनके घर में वास करती हैं. इन दिनों में किए गए कुछ खास उपाय भी बेहद कारगार साबित होते हैं. इन उपायों को करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर.
करें इन मंत्रों का जाप
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से इन 16 दिवसीय व्रतों की शुरुआत होती है. 3 सितबंर से शुरू हुए ये व्रत 17 सितंबर तक चलेंगे. इन 1 दिनों तक सुबह-शाम मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. साथ ही, पूजा के बाद इनमें से किसी भी एक मंत्र का जाप कम से कम 108 बार अवश्य करें.
पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
धनाय नमो नम:
ॐ लक्ष्मी नम:
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:
लक्ष्मी नारायण नम:
ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट
ॐ धनाय नम:
ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:
बता दें कि इन मंत्रों का जाप स्फटिक, कमलगट्टे की माला से करें.
महालक्ष्मी के उपाय
- मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. मां लक्ष्मी की पूजा के बाद उन्हें 7 कौड़ियां अर्पित करें. और फिर इन कौड़ियों को घर के किसी कौने में दबाने से धन बढ़ोतरी की संभावना में वृद्धि होती है.
- मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा भी अवश्य करनी चाहिए. साथ ही, ॐ महालक्ष्म्यै नमः मंत्र के साथ ही ॐ नमो वासुदेवाय नमः का भी जाप करें. ऐसा करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल अर्पित करें और फिर इस फूल को लाल रंग के कपड़े में लपेट कर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से भी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)