Mangal Dosh: शादी में आ रही है अड़चन या लटक जाते हैं बनते हुए काम? कुंडली में हो सकता है मंगल दोष; तुरंत इन उपायों पर शुरू करें अमल
Kundali mein Mangal Dosh: अगर किसी की कुंडली में मंगल दोष आ जाए तो उसकी जिंदगी में भूचाल आते देर नहीं लगती है. उसके सारे बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं और घर में कलह छाने लगती है. इससे बचने के लिए आपको कुछ खास उपाय करने की जरूरत है.
Trending Photos

Remedies for Mangal Dosh: अगर आपके परिवार में कलह रहती है. आपकी शादी होते-होते टूट जाती है. जो भी काम शुरू करते हैं, उसमें रुकावट आ जाती है तो ये सब कुंडली में मंगल दोष के संकेत होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में मंगल ग्रह (Mangal Grah) विराजमान हो तो इस तरह के लोगों को मांगलिक (Manglik) कहा जाता है. शास्त्रों के मुताबिक जब तक आप विशेष उपाय करके यह दूर नहीं कर लेते, तब तक किसी भी काम में कामयाबी हासिल करने में दिक्कतें बनी रहती हैं. आज हम मंगल दोष (Mangal Dosh) के प्रभावों और उसे दूर करने के कई अचूक उपायों के बारे में आपको बताते हैं.