Braj ki Holi 2024: मथुरा-वृंदावन की होली विश्वविख्यात है. वैसे तो यहां 40 दिन की होली खेली जाती है लेकिन होलाष्टक से मुख्य होली शुरू हो जाती है. आज 17 मार्च से होलाष्टक शुरू होने के साथ ब्रज की मुख्य होली शुरू होगी.
Trending Photos
मथुरा वृंदावन की होली 2024: ब्रज की होली के रंग में रंगने के लिए देश-विदेश से भक्तों का आना शुरू हो चुका है. इसे देखते हुए मथुरा-वृंदावन में प्रशासन से भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम भी किए हैं. सिटी एसपी डॉ. अरविंद कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. मथुरा-वृंदावन की होली दुनिया भर में मशहूर है. ब्रज की होली देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं. ब्रज की होली बसंत पंचमी से ही शुरू हो जाती है. 40 दिन तक चलने वाली होली में मथुरा-वृंदावन के विभिन्न मंदिरों में रोजाना आयोजन होते हैं. वहीं होलाष्टक से मथुरा-वृंदावन की मुख्य होली शुरू होती है. इस साल 17 मार्च, रविवार यानी कि आज से होलाष्टक लग रहे हैं. इसके साथ मथुरा-वृंदावन में मुख्य होली महोत्सव शुरू होगा.
रंगभरी एकादशी से बढ़ेगी धूम
होलाष्टक से शुरू हुआ होली महोत्सव रंगभरी एकादशी से और जोर पकड़ने लगता है. इस साल रंगभरी एकादशी 20 मार्च को है. रंग भरनी एकादशी से मंदिरों समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गीले रंग की बौछार भी होने लगती है. साथ ही रंगभरनी एकादशी पर नगर की पंचकोसीय परिक्रमा में भी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और पूरे ब्रज में राधे-राधे के जयकारे लगते हैं.
इस आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रंगभरनी एकादशी से पूर्व शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए कमर कस ली है. होली पर मंदिरों समेत शहर के प्रमुख मार्गों एवं गलियों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा. ताकि देश-विदेश से आने वाली श्रद्धालु समेत स्थानीय लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान
होली पर्व पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा. साथ ही प्रमुख मार्गों एवं मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर भी चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति होली का रंग डालने के आड़ में किसी भी तरह की अभद्रता या अपराध को अंजाम न दे सके. उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को 19 मार्च से शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा सभी वाहनों को शहर के बाहर बनी नगर निगम के पार्किंग स्थलों पर ही पार्क कराया जाएगा.
आज लड्डू होली, कल लट्ठमार होली
17 मार्च 2024, रविवार - बरसाना के श्रीजी मंदिर में लड्डू होली.
18 मार्च 2024, सोमवार - बरसाना की मुख्य लट्ठमार होली.
19 मार्च 2024, मंगलवार - नंदगांव के नंद भवन में लट्ठमार होली.
20 मार्च 2024, बुधवार - इस दिन रंगभरी एकादशी है और इस मौके पर वृन्दावन में होली मनाई जाएगी.
21 मार्च 2024, गुरुवार - वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली होगी. साथ ही इस दिन मथुरा में भगवान कृष्ण के जन्मस्थान मंदिर और पूरे मथुरा में विशेष आयोजन होगा और होली भी मनाई जाएगी.
22 मार्च 2024, शुक्रवार - गोकुल में होली मनाई जाएगी और रमण रेती दर्शन किए जाएंगे.
24 मार्च 2024, रविवार - इस दिन होलिका दहन के दिन द्वारकाधीश मंदिर डोला और मथुरा विश्राम घाट, बांके बिहारी वृन्दावन में होलिका दहन किया जाएगा.
25 मार्च 2024, सोमवार - द्वारकाधीश बृज में धुलंडी होली मनाई जाएगी. इसमें टेसू फूल/अबीर गुलाल होली और गीले रंगों की होली खेली जाएगी.