Trending Photos
Good Luck Remedies: हर व्यक्ति खुशहाल जीवन जीना चाहता है. घर में सुख-समृद्धि का वास रहे और धन-धान्य से भरपूर रहे इसके लिए वे दिन-रात मेहनत करता है. पूजा-पाठ और कई तरह के उपाय करता है. ताकि मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सके. लेकिन फिर भी कई बार किस्मत साथ न देने के कारण व्यक्ति को ज्यादा कुछ नही मिल पाता. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ सरल और सटीक उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे व्यक्ति के घर मां लक्ष्मी का वास होता है और किस्मत बदल जाती है.
- आंख खुलते ही व्यक्ति को सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करने चाहिए. हथेलियों को देखते हुए भगवान का स्मरण करें. साथ ही, इस मंत्र 'कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती। करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्।।' का उच्चराण करें और हथेलियों को चेहरे पर फेर लें.
ऐसा मान्यता है कि व्यक्ति के हाथ में ब्रह्मा, सरस्वती के साथ मां लक्ष्मी का वास होता है. सुबह सुबह हथेलियों के दर्शन करने से व्यक्ति का दिन अच्छा गुजरेगा और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
- सुबह उठने के बाद धरती पर पैर रखने से पहले धरती मां के पैर छुएं और उनका आशीर्वाद लें.
- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सूर्योदय से पहले उठना शुभ माना जाता है. साथ ही, स्नान आदि के बाद भगवान सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. कहते हैं कि भगवान सूर्य देव को मान-सम्मान, नौकरी, बिजनेस आदि का कारक ग्रह माना गया है. इसलिए नियमित रूप से सूर्य देव को अर्घ्य देने से सूर्य ग्रह को मजबूती मिलती है, और हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है.
- शास्त्रों में तुलसी के महत्व का भी वर्णन किया गया है. मान्यता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होचा है. इसलिए नियमित रूप से तुलसी की पूजा करनी चाहिए. साथ ही, हर काम में सिद्धी के लिए तुलसी के मिट्टी का तिलक नियमित रूप से लगाएं.
ये भी पढ़ें- Dharam: इन परिस्थितियों में जन्मे थे राम चरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास, जानें इनकी जन्म की कहानी
- मान्यता है कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नियमित रूप से लक्ष्मी स्तोत्र और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. और घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती.
- शिवपुराण में कहा गया है कि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. उस व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.
- नियमित रूप से शिवलिंग का जलाभिषेक या फिर दूध से अभिषेक करने से लाभ होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)