Trending Photos
Powerful Mantra Jaap: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. कलयुग में सूर्य देव एक ऐसे देवता है, जो नियमित रूप से भक्तों को साक्षात दर्शन देते हैं. वैसे तो कहते है कि सूर्य देव की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए एक लोटा जल भी काफी है. लेकिन अगर नियमित रूप से सूर्योदय के समय उन्हें जल अर्पित करने के साथ-साथ इन मंत्रों का जाप भी किया जाए, तो व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
इतना ही नहीं, इस उपाय से व्यक्ति के सफलता के द्वार खुलते हैं, नौकरी में तरक्की होती है और मान-सम्मान बढ़ता है. आइए जानें सूर्य देव के इन प्रभावशाली मंत्र और उसके लाभ के बारे में.
1. ॐ भास्कराय नमः
मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से आंतरिक और बाहरी शरीर स्वच्छ रहता है. साथ ही मन भी प्रसन्न रहता है.
2. ॐ हूं सूर्याय नम:
मान्यता है कि मानसिक शांति के लिए सूर्य देव के इस मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से बुद्धि में वृद्धि होती है.
3. ॐ हृां मित्राय नम:
अच्छे स्वास्थ्य और कार्य क्षमता में वृद्धि के लिए सूर्य देव के पहले मंत्र का जाप करें. ये जाप अर्घ्य देते समय ही करें.
4. ॐ ह्रां भानवे नम:
वहीं,मूत्राशय से जुड़ी समस्याओं के लिए इस मंत्र का जाप विशेष लाभदायी है.
5. ॐ सवित्रे नमः
व्यक्ति समाज में मान-सम्मान बढ़ाना चाहता है, तो इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करें. इससे व्यक्ति की कल्पना शक्ति का विकास होता है.
6. ॐ हृों खगाय नम:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मलाशय से संबंधित समस्या के लिए ये मंत्र लाभकारी है. इससे शरीर का बल बढ़ता है.
7. ॐ हृीं रवये नम:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरीर का रक्त संचार ठीक करने के लिए सूर्य देव के सामने इस मंत्र का जाप करें. इस मंत्र के जाप से कफ आदि रोग भी दूर होते हैं.
8. ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः
छात्रों को पढ़ाई में लाभ के लिए इस मंत्र का जाप करने की सलाह दी जाती है. इस मंत्र से मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक शक्तियां विकसित होती हैं.
9. ॐ मरीचये नमः
इस मंत्र के जाप से व्यक्ति निरोगी होता है.
10. ॐ आदित्याय नमः
इससे बुद्धि तीव्र होती है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
11. ॐ हृ: पूषणे नम:
बल और धैर्य बढ़ाने के लिए इस मंत्र का जाप जरूरी है. इस मंत्र के जाप से व्यक्ति का मन धार्मिक कार्यों में लगने लगता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Astro Tips: भूलकर भी दूसरों से शेयर न करें ये बातें, झेलने पड़ सकते हैं ये नुकसान