नहीं जानते होंगे राक्षस गण वाले लोगों की ये खासियतें, शादी से भी है सीधा संबंध!
Advertisement
trendingNow11119413

नहीं जानते होंगे राक्षस गण वाले लोगों की ये खासियतें, शादी से भी है सीधा संबंध!

व्‍यक्ति का गण भी उसके स्‍वभाव, व्‍यवहार पर खासा असर डालता है. राक्षस गण वाले जातकों में भी कुछ ऐसी खासियतें होती हैं जो कई बार हैरान कर देती हैं. लेकिन विवाह के समय इस मामले में सावधानी बरतनी जरूरी है. 

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्‍ली: ज्‍योतिष शास्‍त्र में हर व्‍यक्ति के 3 गणों के बारे में भी बताया गया है. ये गण हैं, देव गण, मानव गण और राक्षस गण. आमतौर पर राक्षस गण सुनते ही लोगों की राय बुरी आदतों वाले इंसान की बन जाती है. जबकि ऐसा नहीं है. हालांकि तीन गणों में देव गण को सर्वश्रेष्‍ठ माना गया है. लेकिन तीनों ही गणों की अपनी खूबियां हैं. आज गण के मुताबिक व्‍यक्ति में पाई जाने वाली खूबियों के बारे में जानते हैं. 

  1. गण से जानें अपना स्‍वभाव 
  2. देव गण को माना गया है सर्वश्रेष्‍ठ 
  3. राक्षस गण वालों में भी होती हैं खासियतें 
  4.  

देव गण: देव गण के लोगों को ज्‍योतिष शास्‍त्र में सबसे अच्छा माना गया है. जैसे कि नाम से ही पता चलता है इनमें कुछ गुण देवताओं की तरह होते हैं. ये लोग अच्‍छा आचरण करने वाले, ईमानदार, चरित्रवान, संस्‍कारी, कोमल हृदय वाले दयालु, बुद्धिमान और बहुत सकारात्‍मक होते हैं. ये लोग धर्म करने के साथ-साथ दान करने में और दूसरों की मदद करने में बहुत भरोसा करते हैं. 

मानव गण: मानव गण में जन्‍मे लोग कर्मठ होते हैं. वे अपनी मेहनत से धनवान बनते हैं और सम्‍मान पाते हैं. ये लोग काफी संभलकर चलते हैं. 

यह भी पढ़ें: लक्ष्‍मी जी की कृपा चाहते हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्‍यान, वरना हमेशा रहेंगे गरीब!

राक्षस गण: राक्षस गण के लोगों में एक बुराई जरूर होती है कि वे खासे नकारात्‍मक होते हैं. लेकिन वे कोशिश करें तो खुद को बाद में सकारात्‍मक कर सकते हैं. हालांकि इनमें खासियत होती है कि वे नकारात्‍मक चीजों, घटनाओं को जल्‍दी भांप लेते हैं. ये लोग निडर, साहसी और हर स्थिति का डटकर मुकाबला करते हैं. लेकिन वे कड़वा बोलते हैं. 

ज्‍योतिष के मुताबिक देव गण और राक्षस गण के लोगों को आपस में विवाह नहीं करना चाहिए क्‍योंकि इनके स्‍वभाव में खासा अंतर होने के कारण इनकी जम नहीं पाती है. देव गण के जातकों के लिए मनुष्‍य गण वाला लाइफ पार्टनर उत्‍तम रहता है. वहीं मनुष्‍य गण के जातक देव और राक्षस दोनों ही गण के जातकों से विवाह कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news