Navratri 2023: आ गया मां भगवती के 9 रूपों की आराधना का पर्व, पहले दिन घट स्थापना से होगी शुरुआत
topStories1hindi1619253

Navratri 2023: आ गया मां भगवती के 9 रूपों की आराधना का पर्व, पहले दिन घट स्थापना से होगी शुरुआत

Chaitra Navratri: इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिन की होगी. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी. 22 मार्च को घटस्‍थापना होगी और 30 मार्च को राम नवमी मनाई जाएगी. अगले दिन हवन-पूजन किया जाएगा और नवरात्रि व्रत रखने वालों का पारण होगा.

Navratri 2023: आ गया मां भगवती के 9 रूपों की आराधना का पर्व, पहले दिन घट स्थापना से होगी शुरुआत

Chaitra Navratri 2023: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 22 मार्च बुधवार को नव वर्ष के साथ ही वासंतिक नवरात्र का भी प्रारंभ हो जाएगा. रामनवमी तक चलने वाले इस पर्व में हर दिन मां भगवती के एक रूप का ध्यान, पूजन आदि किया जाता है. मां भगवती ने अलग-अलग कार्यों को पूरा करने के लिए अलग अलग अवतार लिये थे. इस दिन प्रातः काल स्नानादि करने के बाद पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ पहले दिन घट स्थापना और जौ बोने की क्रिया के साथ ही नवरात्र का प्रारंभ हो जाता है. नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों और संसार का हित करने वाले उनके कृतित्व का ध्यान किया जाता है.


लाइव टीवी

Trending news