Trending Photos
नई दिल्ली: हमारे देश में शादी, बच्चे के जन्म जैसे खास मौकों पर किन्नरों (Kinnar) के घर में आकर नाच-गान करने और दक्षिणा लेने की परंपरा है. ऐसे मांगलिक मौकों के अलावा त्योहारों (Festival) पर भी किन्नरों को दान-दक्षिणा दी जाती है. कहते हैं कि किन्नरों की दुआएं बहुत शुभ होती हैं. किन्नरों का आशीर्वाद (Blessings of Kinnar) पाने से जीवन सुखी होता है, लिहाजा लोग किन्नरों को दान भी दिल खोलकर देते हैं. हालांकि किन्नरों को कुछ चीजें दान (Donate) में देने की मनाही है. ऐसा न करने पर घर-परिवार पर संकट आ सकता है.
प्लास्टिक और स्टील का सामान- किन्नरों को प्लास्टिक का सामान नहीं देना चाहिए, इससे घर के सदस्यों की उन्नति रुक जाती है. इसके अलावा उन्हें कभी स्टील के बर्तन भी दान में नहीं देने चाहिए. इससे घर की सुख-शांति खत्म हो जाती है और घर में दरिद्रता आती है.
VIDEO
झाड़ू और तेल- किन्नरों को झाड़ू देने से देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं. वहीं तेल का दान करने से घर पर संकट आ सकता है.
पुराने कपड़े- किन्नरों को आमतौर पर अनाज, पैसे और कपड़े दिए जाते हैं, लेकिन हमेशा ख्याल रखें कि कपड़े नए हों. कभी भी किन्नरों को पुराने कपड़े न दें.
यह भी पढ़ें: Horoscope, 12 July 2021: सोमवार को भूलकर भी ना करें ये काम, वरना इन राशि वालों को होगा बड़ा नुकसान
आर्थिक समृद्धि पाने के लिए किन्नरों (transgenders) से जुड़े कुछ उपाय ज्योतिष में बताए गए हैं. इनमें से एक है किन्नरों के हाथ से पैसे लेना यानी कि किन्नरों को पैसे दान करें और फिर उनसे कुछ सिक्के या नोट लेकर अपनी तिजोरी में रख लें, ऐसा करने से जिंदगी में हमेशा पैसा बना रहता है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)