Vishesh Sanyog: आज Shani Puja के लिए बना विशेष संयोग, आसानी से प्रसन्‍न करके पा सकते हैं उनकी कृपा
Advertisement
trendingNow1969646

Vishesh Sanyog: आज Shani Puja के लिए बना विशेष संयोग, आसानी से प्रसन्‍न करके पा सकते हैं उनकी कृपा

जिंदगी में परेशानियों से निजात पाने के लिए शनिदेव (Shani Dev) की कृपा जरूरी है. आज शनिवार (Saturday) को शनि पूजा करने का ऐसा विशेष संयोग (Vishesh Sanyog) बन रहा है, जो शनिदेव को आसानी से प्रसन्‍न करने में बहुत कारगर है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: कुंडली में शनि ग्रह (Shani Grah) नकारात्‍मक असर दे रहा हो तो जिंदगी मुश्किलों से भर जाती है. ऐसे में शनि के प्रकोप से राहत पाने के लिए कुछ उपाय करना बहुत जरूरी होता है. 21 अगस्‍त को पड़ रहा शनिवार (Saturday) इस काम के लिए बेहद शुभ है. दरअसल, इस दिन सावन का आखिरी शनिवार (Sawan Last Saturday) होने के अलावा एक विशेष संयोग भी बन रहा है. इस संयोग में यदि शनिदेव की पूजा की जाए तो वे आसानी से प्रसन्‍न होकर शुभ फल देते हैं. 

  1. शनि पूजा के लिए बना विशेष संयोग 
  2. श्रवण नक्षत्र में हैं शनि 
  3. आज 21 अगस्‍त को है श्रवण नक्षत्र और सौभाग्‍य योग  

आज है श्रवण नक्षत्र 

वक्री शनि इस समय मकर राशि में हैं और अक्‍टूबर 2021 तक इसी राशि में रहेंगे. चूंकि वक्री शनि अशुभ फल देते हैं, ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में शनि की स्थिति अच्‍छी हो वे भी इस समय परेशान रहते हैं. वहीं नक्षत्र की बात करें तो शनि वर्तमान में श्रवण नक्षत्र (Shravana Nakshatra) में हैं और आज 21 अगस्‍त, शनिवार को श्रवण नक्षत्र है. साथ ही दिन भी शनिवार है, जो कि शनिदेव को समर्पित है, ऐसे में शनि पूजा (Shani Puja) करने से बहुत लाभ होगा.  

यह भी पढ़ें: Sawan Month Saturday: सावन के आखिरी शनिवार को 5 Zodiac Sign वाले कर लें एक काम, Shani के प्रकोप से मिलेगी राहत

जरूर करें यह काम 

सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की चर्तुदशी और आखिरी शनिवार को सौभाग्य योग बन रहा है. चूंकि शनि मकर राशि में हैं और इस दिन चंद्रमा भी मकर राशि में रहेंगे. ऐसे में आज के दिन शनि चालीसा और शनि मंत्र का जाप करने से बहुत लाभ होगा. इसके अलावा आज शनिदेव से जुड़ी चीजें जैसे काली तिल, उड़द, काला कपड़ा, लोहे का सामान, तेल आदि का दान करना चाहिए.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news