Rose Day 2021: राशि अनुसार पार्टनर को दें गुलाब, होगी प्यार की बरसात
Advertisement
trendingNow1843331

Rose Day 2021: राशि अनुसार पार्टनर को दें गुलाब, होगी प्यार की बरसात

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से रोज डे के साथ हो रही है. इस मौके पर आप चाहें तो अपने पार्टनर को उनकी राशि अनुसार उसी रंग का गुलाब का फूल देकर इम्प्रेस कर सकते हैं.

किस रंग का गुलाब रहेगा सही

नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत एक सप्ताह पहले 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) के साथ होती है. इस पूरे सप्ताह लोग अलग-अलग तरह के गिफ्ट्स और फूल देकर पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करते हैं. रोज डे पर लाल गुलाब (Red Roses) की मांग सबसे ज्यादा रहती है और ज्यादातर लोग पार्टनर को लाल गुलाब का फूल ही देते हैं. लेकिन आप इस बार कुछ अलग कर सकते हैं. इस रोज डे पार्टनर को उनकी राशि के अनुसार उसी रंग के गुलाब का फूल दें और फिर देंगे आपके जीवन में कैसे होती है प्यार की बरसात. 

  1. 7 फरवरी रोज डे पर पार्टनर को दें गुलाब
  2. राशि अनुसार जानें किस रंग का गुलाब है बेस्ट
  3. उसी रंग के गुलाब के साथ करें प्यार का इजहार

किस राशि के लिए किस रंग का गुलाब है बेस्ट

1. मेष और वृश्चिक राशि- मेष (Aries) और वृश्चिक (Scorpio) ये दोनों ही राशियां मंगल की राशि हैं और ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इन राशिवालों को लाल रंग का गुलाब काफी पसंद आता है. इसलिए अगर आपके पार्टनर की राशि इन दोनों में से कोई भी है तो आप इस बार रोज डे पर अपने पार्टनर को सुर्ख लाल रंग का गुलाब भेंट करें.

ये भी पढ़ें- सिर्फ लाल ही नहीं कई और रंगों का होता है गुलाब, ऐसे करें मुहब्बत का इजहार

2. वृषभ और तुला राशि- अगर आपके पार्टनर की राशि वृषभ (Tauras) या तुला (Libra) राशि में से कोई है तो आपको उन्हें सफेद या पर्पल रंग गुलाब का फूल रोज डे पर देना चाहिए. पर्पल रंग का गुलाब ढूंढना काफी मुश्किल हो सकता है इसलिए सफेद रंग का गुलाब बेहतर ऑप्शन होगा.

3. मिथुन और कन्या राशि- मिथुन (Gemini) और कन्या (Virgo) राशिवालों के लिए नारंगी यानी ऑरेंज कलर का गुलाब बहुत शुभ होगा. अगर आपके पार्टनर की राशि इन दोनों में से कोई है तो आप उन्हें ऑरेंज कलर का गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

4. कर्क और सिंह राशि- अगर आपके पार्टनर की राशि कर्क (Cancer) या सिंह (Leo) में से कोई है तो आप उन्हें पीले या लैवेंडर रंग का गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. ये रंग सकारात्मकता का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर, जानें हर दिन क्यों है खास

5. धनु और मीन राशि- धनु (Sagittarius) और मीन (Pisces) राशि वाले लोगों के लिए पिंक कलर का रोज सबसे बेस्ट माना जाता है. अगर आपके पार्टनर की राशि इन दोनों में से कोई है तो उन्हें गुलाबी रंग का गुलाब का फूल दें.

6. मकर और कुंभ- मकर (Capricorn) और कुंभ (Aquarius) राशिवालों को जो रंग सबसे ज्यादा पसंद आता है वह है आसमानी, नीला और जामुनी. लेकिन इस रंग का गुलाब का फूल खोजना बेहद मुश्किल हो सकता है. इसलिए आप चाहें तो नीले रंग का कोई और फूल अपने पार्टनर को भेंट कर सकते हैं.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news