ऐसे लोगों को प्यार में सबकुछ लुटाने के बाद भी मिलता है धोखा, जानें क्या कहती है हस्तरेखा
Advertisement
trendingNow11140448

ऐसे लोगों को प्यार में सबकुछ लुटाने के बाद भी मिलता है धोखा, जानें क्या कहती है हस्तरेखा

हस्तरेखा शास्त्र में करियर, रोजगार के अलावा प्रेम संबंधों के बारे में भी बताया गया है. शुक्र वलय रेखा से लव लाइफ और वैवाहिक जीवन का पता चलता है.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: वैसे तो मेहनती लोगों को किस्मत का भी साथ मिलता है. परंतु, कई बार बहुत अधिक मेहनत करने के बाद भी किस्मत का पूरा साथ नहीं मिलता है. ऐसा कहा जाता है कि वक्त से पहले और भाग्य से अधिक किसी इंसान को कुछ नहीं मिलता. प्रेम संबंध के साथ भी ऐसा ही कुछ है. दरअसल हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की कुछ ऐसी रेखाओं के बारे में बताया गया है जो प्रेम संबंधों को दर्शाती हैं. आइए जानते हैं हथेली की उन रेखाओं के बारे में. 

  1. लव लाइफ में मिलता है धोखा
  2. पार्टनर से रहता है मनमुटाव  
  3. नहीं मिलता है सच्चा प्यार

हथेली की शुक्र वलय रेखा से पता चलती है लव लाइफ

-हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जब कोई रेखा तर्जनी अंगुली से निकलकर शनि और सूर्य पर्वत को घेरती हुई अनामिका और सबसे छोटी अंगुली के बीत समाप्त हो जाती है तो इसे वलय कहा जाता है. जिस इंसान की हथेली में शुक्र वलय का योग बनता है, उसे सच्चा प्यार कभी नहीं मिलता है. 

-जिस व्यक्ति की हथेली में शुक्र वलय की रेखा पतली होती है, उसे बुद्धिमान और साहसी माना जाता है, लेकिन ऐसे लोग प्रेम के मामले में मात खा जाते हैं. इसके अलावा अगर शुक्र वलय रेखा को विवाह रेखा काटती है तो ऐसे में जातक को वैवाहिक प्राप्त नहीं होता है. 

यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के दौरान राशि के अनुसार लगाएं मां दुर्गा को भोग, पलट जाएगी किस्मत!

-हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर शुक्र वलय रेखा किसी दूसरी रेखाओं से मिलकर बहुत गहरी हो जाए तो ऐसे लोग जीवन में कई बार विवाहेत्तर संबंध बनाते हैं. 

-हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर शुक्र वलय रेखा पर द्वीप का निशान बने तो ऐसे में जातक का पार्टनर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं और इसके कारण उस व्यक्ति का जीवन संकटों से घिर जाता है. इसके अलावा अगर शुक्र वलय रेखा को सूर्य रेखा काटती है तो ऐसे लोग बुद्धिहीन माने जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news