वास्तु एक्सपर्ट्स का कहना है कि पर्स में कभी भी कटे-फटे नोट नहीं रखने चाहिए. साथ ही, बेकार कागज या ब्लेड आदि भी न रखें ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में धन का आभाव रहने लगता है. कहते हैं कि पर्स में कभी भी मृत व्यक्ति की फोटो नहीं रखनी चाहिए. चाहे वे आपको कितना प्रिय क्यों न हो. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
वास्तु के अनुसार पर्स में मां लक्ष्मी की बैठी हुई फोटो रखने से भी लाभ होता है. इस उपाय को करने से व्यक्ति को कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होती और हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. बता दें कि बैठी हुई लक्ष्मी जी की फोटो पर्स में रखने से धन की देवी स्थाई रूप से निवास करती हैं और कहीं नहीं जाती.
वास्तु के नियम अनुसार लाल रंग के एक कागज पर अपनी मनोकामना लिखें और उसे रेशमी धागे से बांध लें. इसके बाद मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए इसे अपने पर्स में रख लें. इससे सालभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. इसके अलावा, अगर घर में बरकत नहीं होती या फिर बेफिजूल के खर्चों ने जेब खाली कर दी है, तो पर्स में चावल के कुछ दाने रख लें. इससे अनचाहे खर्चों से राहत मिलेगी. चावल को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना गया है. इससे घर में धन-संपदा में बढ़ोतरी होती है.
नए साल पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए वास्तु में कुछ चीजें बताई गई हैं, जिन्हें पर्स में रखने से मां लक्ष्मी मेहरबान होती हैं. नए साल पर पर्स में एक नया सोने या चांदी का सिक्का रख लें. इस सिक्के को पहले मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवा लें और फिर इसे अपने पर्स में रख लें. इससे धन की देव प्रसन्न हो जाएंगी और व्यक्ति की तरक्की के सभी रास्ते खुलेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़