Advertisement
trendingPhotos810896
photoDetails1hindi

कपूर से जुड़े ये विशेष उपाय दूर करेंगे वास्तुदोष, पितृदोष और नजरदोष, भाग्य रहेगा साथ

किसी भी पूजा में कपूर (Camphor) का विशेष महत्व होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं पूजा के अलावा भी कपूर कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में काम आता है. जानिये कपूर के चमत्कारी गुण.

बाधाएं दूर करे कपूर

1/7
बाधाएं दूर करे कपूर

वास्तु के मुताबिक अगर आपके प्रयासों के बावजूद काम नहीं बन रहे हों या फिर आपके काम होते होते रुक जाते हों तो एक चांदी की कटोरी (Silver Bowl) में नियमित रूप से लौंग और कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाएं. इससे जीवन में आने वाली सभी प्रकार की बाधाएं दूर होंगी और बिगड़े काम भी बनने लगेंगे.

स्वास्थ्यवर्धक कपूर

2/7
स्वास्थ्यवर्धक कपूर

कपूर की खुशबु शरीर तथा दिमाग दोनों को स्वस्थ रखती है. अगर आपको नींद की समस्या तंग करती है, तो कपूर के तेल की खुशबू का इस्तेमाल करें ये दिमाग को शांत रखने और बेहतर नींद लाने में बेहद असरदार है. इसके लिए आपको कपूर के तेल की कुछ बूंदों को सोते समय अपने तकिए पर लगना है. इससे दिमाग सुकून मिलेगा और नींद भी अच्छी आएगी.

पितृदोष करे दूर

3/7
पितृदोष करे दूर

पितृदोष या फिर राहु-केतु के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए रोजाना अपने घर में कपूर जलाएं. आकस्मिक दुर्घटना से बचने लिए रोजाना शाम को पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें और कपूर में लौंग डालकर आरती करें. यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा, तो अपनी किस्मत के सितारे को चमकाने के लिए नहाते समय पानी में कपूर के तेल की बूंद डालकर नहाएं. ऐसा करने से शरीर को पॉजिटिव ऊर्जा मिलने के साथ-साथ आपका भाग्य भी अच्छा होगा.

बंद नाक और दाद से आराम

4/7
बंद नाक और दाद से आराम

सर्दियों के मौसम में बंद नाक, सांस लेने में तकलीफ और छींक आने जैसी समस्याएं अकसर ही परेशान करती हैं. ऐसे में गर्म पानी में कपूर डालकर भाप लेने से इनसे छुटकारा मिलता है. तेल में कपूर को मिलाकर लगाने से सिर की त्वचा में रक्त प्रवाह बढ़ता है, जिससे बालों को मजबूती मिलती है. यदि आप दाद, खाज, खुजली की समस्या है, तो कपूर को नारियल तेल (Coconut Oil) में मिलाकर त्वचा पर लगाने से बेहद लाभ होगा. 

नेगेटिव एनर्जी करे दूर

5/7
नेगेटिव एनर्जी करे दूर

कई घरों में वास्तुदोष होने के कारण घर की सुख-शांति भंग होती है जिससे घर में कलह का माहौल बना रहता है. दुकान में वास्तुदोष होने से मालिक को हमेशा घाटा होता रहता है. घर या प्रतिष्ठान में वास्तुदोष व नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए कपूर की गोलियां रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा तो दूर होगी धन लाभ भी होगा.

वातावरण करे शुद्ध

6/7
वातावरण करे शुद्ध

सनातन धर्म में घर में पूजा-पाठ के समय कपूर जलाने से, इसका धुआं वातावरण में फैलता है. जिससे वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया आदि खत्म होते हैं और इसकी सुगंध से हवा शुद्ध होती है. सर्दी के दिनों में कपूर को ऊनी कपड़ों में रखने से कीड़े-मकोड़े नहीं लगते.

7/7

यदि आप कर्ज से परेशान हैं या आपका पैसा कहीं फसा हुआ है या कमाई से अधिक खर्च हो रहा है, तो लाल गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रख दें और कपूर को जलाकर फूल को देवी दुर्गा को अर्पित करें. ये बेहद असरदार होगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़