मेष राशि के जातकों के लिए हीरा पहनना जिंदगी में कई मुश्किलें पैदा कर सकता है. ये लोग यदि हीरा पहनना चाहते हैं तो पहले विशेषज्ञ से सलाह ले लेना चाहिए.
कर्क राशि के जातकों के लिए भी डायमंड पहनना शुभ नहीं है लेकिन कुछ परिस्थितियों में वे विशेषज्ञ से सलाह लेकर डायमंड धारण कर सकते हैं.
डायमंड का संबंध शुक्र ग्रह से है और सिंह राशि के लिए शुक्र ग्रह शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए इस राशि के जातकों को डायमंड नहीं पहनना चाहिए. वरना बड़े नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल और हीरे से संबंधित शुक्र ग्रह एक-दूसरे से शत्रुता रखते हैं इसलिए इन लोगों को भी हीरा अशुभ फल ही देता है. हीरा पहनने से इनकी जिंदगी में समस्याओं का अंबार लग जाता है.
धनु राशि के जातकों के लिए भी हीरा पहनना अशुभ फलदायी है. हीरा पहनने से सेहत संबंधी समस्याएं और कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.
मीन राशि के जातकों को भी शुक्र ग्रह अच्छा फल नहीं देते हैं. लिहाजा इन जातकों के लिए डायमंड पहनना मुसीबतों को खुद बुलावा देना है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़